scriptआबकारी विभाग ने खंगाली बगिया तो सामने आया ये मामला…पढि़ए खबर | Excise department caught 14 pati of liquor | Patrika News

आबकारी विभाग ने खंगाली बगिया तो सामने आया ये मामला…पढि़ए खबर

locationकटनीPublished: Jun 16, 2019 05:12:20 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

चरगवां में आबकारी विभाग की दबिश, 14 पेटी शराब जब्त, बगिया से शराब बेच रहा था आरोपी, 60 हजार बताई जा रही कीमत

Excise department caught 14 pati of liquor

Excise department caught 14 pati of liquor

कटनी. बहोरीबंद क्षेत्र के बाकल से लगे गांवों में अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत को लेकर शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने चरगवां गांव में दबिश दी। जिसमें एक आरोपी को 14 पेटी शराब के साथ टीम ने पकड़ा है। आबकारी प्रभारी आयुक्त पीएल राकेश ने बताया कि चरगवां में शंकर पटेल द्वारा घर के पास लगाई बगिया से शराब बेचने की सूचना मिली थी। जिसपर टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। टीम ने शंकर के घर में दबिश दी तो बगिया से 14 पेटी में 305 पांव गोवा, 250 पाव मसाला और 150 पाव प्लेन शराब मिली। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के पास से शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक बघेल, महेंद्र शुक्ला, रजनीश त्रिपाठी, कैलाश, अमोद, मोना दुबे शामिल रहे। ग्रामीणों ने एक दिन पहले ही क्षेत्र में अवैध रूप से पैकारियों का संचालन होने और उनसे हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो