scriptExplosives, Warehouse, Business, Storage, State GST, Katni News | 6 गोदामों में 1.5 करोड़ के पटाखों का भंडारण | Patrika News

6 गोदामों में 1.5 करोड़ के पटाखों का भंडारण

locationकटनीPublished: Oct 16, 2022 05:46:03 pm

अब भरौली में मिला पटाखा कारोबारी का एक और गोदाम, चौथे दिन स्टेट जीएसटी की चलती रही जांच

Explosives, Warehouse, Business, Storage, State GST, Katni News
Explosives, Warehouse, Business, Storage, State GST, Katni News

कटनी। माधवनगर में पटाखा कारोबारी खेमचंद पोपटानी व उनके पुत्र आकाश पोपटानी ने छह गोदामों में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया है। स्टेट जीएसटी टीम ने शनिवार को भी कारोबारी के गोदाम पर स्टॉक की जांच की। बताया गया है कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है और लाखों का कर अपवंचन होना सामने आया है। हालांकि अधिकारी अभी कर अपवंचन का आंकलन कर रहे हैं। दूसरी ओर शुक्रवार शाम जांच के दौरान टीम को आकाश पोपटानी के एक और गोदाम की जानकारी मिली, जो ग्राम भरौली में स्थित था। टीम के यहां पहुंचने पर आकाश ने अधिकारियों को जांच के लिए गोदाम में प्रवेश करने से रोक दिया। आकाश काफी देर तक अफसरों से बहस करता रहा और टीम को वापस भेजने का प्रयास करता रहा। इस दौरान अफसरों ने गोदाम की जांच तो नहीं की लेकिन गोदाम को सीलबंद कर दिया। शनिवार सुबह मुक्तिधाम के पास दुकान पहुंची टीम ने पहले दुकान में सील की जांच की, इसके बाद टीम भरौली गोदाम पहुंची और दिनभर यहां भंडारित किए गए माल की जांच चलती रही।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.