scriptबैंकाक और मलेशिया से आने वालों पर नजर | Eye on those coming from Bangkok and Malaysia | Patrika News

बैंकाक और मलेशिया से आने वालों पर नजर

locationकटनीPublished: Mar 29, 2020 10:45:04 pm

होम आइसोलेशन में घर से नहीं निकलने की सलाह.

हरियाणा सरकार के दावे हुए फेल,सडक़ों पर उतरे हजारों श्रमिक

हरियाणा सरकार के दावे हुए फेल,सडक़ों पर उतरे हजारों श्रमिक

कटनी. बैंकाक और मलेशिया से कटनी पहुंचे लोगों पर अब विशेष जनर है। इन्हे 14 दिन होम आइसोलेशन में रहते हुए तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। इस बीच इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि ये लोग होम आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं या फिर नहीं। विदेश से कटनी लौटे अब तक 83 लोगों की जांच हो चुकी है। हालांकि इनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
यहां विदेश 10 से ज्यादा नागरिक आए थे। विदेशियों में पांच तो वापस लौट गए हैं, लेकिन पांच अलग-अलग काम से अभी भी यहां ठहरे हैं। कोरोना को लेकर जिले में गठित रैपिड रिस्पांस टीम के प्रमुख डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि विदेश से कटनी पहुंचे नागरिकों की अलग-अलग एयरपोर्ट में भी जांच हुई है। इसमें कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया। इस बीच उन लोगों पर विशेष नजर है जो इन लोगों के संपर्क में आए हैं। बतादें कि कोरोना को रोकने को लेकर अब जिला प्रशासन द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो