कटनी

अब तक लागू नहीं हुई सुबह-शाम काम की सुविधा

मजदूरों की परेशानी से अंजान वातानुकूलित कक्ष में बैठे अधिकारी.
 

कटनीMay 31, 2020 / 10:15 pm

raghavendra chaturvedi

mazdoor

कटनी. नौतपा के दूसरे दिन तपती दोपहरी में 56 हजार मजदूर जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर भीषण गर्मी और शरीर झुलसा देने वाली तेज धूप के बीच काम करते रहे। मनरेगा योजना में जल संरक्षण, तालाब निर्माण, मेढ़ बंधान व सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों में लगे इन मजदूरों की पीड़ा ऐसी है कि तेज धूप में काम नहीं करें तो घर में भूखों मरने की नौबत और काम करें तो आग उगलती सूरज की लपटों के बीच शरीर झुलसने की दिक्कत।
तीन दिन से तेज धूप और गर्मी का असर जिले में चल रहे मनरेगा योजना के काम पर भी पड़ा है। मजदूरों की संख्या 59 हजार से घटकर 56 हजार तक रह गया। मजबूरी में काम करने श्रमिकों का कहना है कि उनकी परेशानी से वातानुकूलित कक्ष में बैठे अफसर अंजान हैं। पहले मई माह तक मनरेगा योजना में सुबह और शाम काम करवाने संबंधी निर्देश आ जाते थे। इस बार नहीं आया। सीइओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के बीच कोशिश रहती है कि काम के दौरान मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।

Home / Katni / अब तक लागू नहीं हुई सुबह-शाम काम की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.