scriptFake jewelry given in Chief mukhymantri Kanyadan Yojana | Video: CM कन्यादान योजना में गड़बड़झाला: वधुओं को दिए गए नकली मंगलसूत्र, पायल व बिछिया | Patrika News

Video: CM कन्यादान योजना में गड़बड़झाला: वधुओं को दिए गए नकली मंगलसूत्र, पायल व बिछिया

locationकटनीPublished: Mar 19, 2023 09:06:26 pm

Submitted by:

balmeek pandey

विजयराघवगढ़ में हुए विवाह में वधुओं ने लगाया आरोप, बड़वारा में गुणवत्ताहीन सामग्री देने की बात आई सामने
जिला पंचायत सीइओ ने कही जांच कराने की बात

Video: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़झाला: वधुओं को दिए गए नकली मंगलसूत्र, पायल व बिछिया
Video: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़झाला: वधुओं को दिए गए नकली मंगलसूत्र, पायल व बिछिया

कटनी. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विजयराघवगढ़ जनपद में आयोजित समारोह में बेटियों को दिए जाने वाले उपहार में मिलावट कर दी गई है। विवाह के दौरान वधुओं को मिले जेवर जब उन्होंने देखे तो वे हतप्रभ रह गईं। वधुओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें चांदी के जेवर दिए जाने थे, लेकिन उन्हें गिलट के गहने थमा दिए गए हैं। वधुओं ने विवाह के दौरान ही नकली जेवर दिए जाने के खिलाफ अवाज उठाई, लेकिन अफसरों ने चुपचाप विवाह समारोह संपन्न करा लिया। विवाह समारोह के छह दिन बाद शनिवार को सोशल मीडिया में वधुओं के सुहाग की निशानी में हुए गड़बड़झाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद हड़कंप मंच गया है। जिले के आला अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत द्वारा 13 मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 जोड़ों का पंजीयन होने के बाद 46 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया है। वहीं कैमोर में 10 जोड़ों का विवाह हुआ है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई नवदम्पत्तियों ने नकली जेवर मिलने का आरोप लगाया है। वधुओं ने कहा कि यह बेटियों के सुहाग की के गहने होते हैं, जिनको योजना के तहत सरकार द्वारा दिए गए हैं। उनके भाई सीएम शिवराज सिंह चौहान हाथ पीले करने के लिए बड़ी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, उसमें अफसरों की मिलीभगत से खेल कर दिया गया है। वधु बंजारी निवासी माया कुमारी ने कहा कि गिलट के जेवर दिए गए हैं, उसमें चांदी का पानी चढ़ा दिया गया है। दो-तीन सामग्री ठीक है, शेष गुणवत्ताहीन है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.