scriptकिसान रेल में पहले ही दिन किसानों ने भेजा सामान | Farmers sent goods on the first day of the train | Patrika News

किसान रेल में पहले ही दिन किसानों ने भेजा सामान

locationकटनीPublished: Aug 08, 2020 11:37:46 pm

शनिवार और सोमवार को कटनी में रुकेगी किसान रेल.

Indian Railways kisan special parcel train devlali and danapur station

Indian Railways: रेलवे किसानों के लिए चलाएगा ‘किसान स्पेशल ट्रेन’, जानें कैसे मिलेगा फायदा

कटनी. कटनी और आसपास के किसान अब किसान रेल का लाभ ले सकेंगे। भारतीय रेलवे द्वारा सात अगस्त को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक किसान रेल का शुभारंभ किया। यह गाड़ी शनिवार सुबह कटनी पहुंची। पहले ही दिन कटनी से 3.32 टन सामान भेजा गया।
स्टेशन मैनेजर संजय दुबे ने बताया कि देववाली से दानापुर जाने के दौरान किसान रेल कटनी स्टेशन में शनिवार प्रात: 3.40 बजे पहुंचेगी और 15 मिनट स्टॉपेज के 3.55 बजे छूटेगी। वापसी में यह गाड़ी सोमवार को प्रात: 2.55 बजे पहुंचेगी और 15 मिनट स्टॉपेज के बाद 3.10 पर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि सामान लोड व अनलोड करने में समय ज्यादा लगेगा इसलिए किसान रेल का कटनी में स्टॉपेज 15 मिनट दिया गया है।
किसान रेल पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के चार स्टेशनों पर रूकेगी। इसमें भोपाल, इटारसी, जबलपुर और कटनी शामिल है। इस ट्रेन में किसान अपनी जरूरत अनुसार उपज का ट्रांसपोटेशन कर सकेंगे। ट्रेन में ठंडक व कम तापमान में रखी जाने वाली सामग्री का परिवहन हो सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो