scriptसिटी गल्र्स व वीमेंस ने फैशन में किया बदलाव | Fashion, City Girls, Women's, Trend, Stylish Look, Fabric | Patrika News

सिटी गल्र्स व वीमेंस ने फैशन में किया बदलाव

locationकटनीPublished: Mar 22, 2020 12:08:22 am

फेब्रिक और ड्रेपेड ड्रेसेस का ट्रेंड, स्टाइलिश लुक के लिए वीमेंस कर रहीं कैरी

Fashion, City Girls, Women's, Trend, Stylish Look, Fabric

Fashion, City Girls, Women’s, Trend, Stylish Look, Fabric

कटनी। विंटर सीजन जा रहा है और समर सीजन की शुरुआत हो रही है। मार्च माह में गर्मी का अहसास होने लगा हैं, हालांकि अभी कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के कारण थोड़ा मौसम ठंडा है। समर का मतलब फैशन का प्रजेंटेशन। गर्मी कितनी भी हो सिटी गल्र्स, वीमेंस अपने फैशन और कंफर्टनेस से बिल्कुल भी समझौता नहीं कर रही हैं। कॉलेज में आयोजित फेयरवेल पार्टी हो या फिर फैमिली फंक्शन दोनों ही जगहों पर इनका फैशन स्टाइल देखते बन रहा है। इन दिनों वाइट फेब्रिक और ड्रेपेड ड्रेसेस का ट्रेंड बराबर देखते बन रहा है। वीमेंस के बीच में ड्रेपेड साड़ी का क्रेज है और गल्र्स ड्रेपेड टॉप और लॉन्ग वन पीस ड्रेस कैरी किया जा रहा है।

मिलता है खूबसूरत लुक
सिटी वीमेंस का मानना है कि ड्रेपेड डे्रस को विशेष तौर पर जॉर्जेट, सिल्क और रेयॉन के कपड़े में तैयार किया जा रहा है। चूंकि इस पैटर्न में ड्रेस में कई सारी चुन्नट दी जाती हैं, जो कॉटन या हैवी कपड़े में नहीं बनती। ड्रेस डिजाइनर बताती हैं कि इसलिए नरम खासियत वाले कपड़े से ये ड्रेस तैयार होती हैं। ताकि आसानी से ड्रेस में 5 से 10 चुन्नटे डाली जा सकें। मिक्स एंड मैच के अलावा कंट्रास्ट रंगों और सिंगल ओवरआल रंग में भी ये ड्रेस तैयार हो रहे हैं। ड्रेप्स पर कढ़ाई और ज्वैलरी का काम कर उसे और आकर्षक बनाते हैं। जिसे पहनते ही खूबसूरत लुक मिलता है।

मिलता है मार्डन लुक भी
ड्रेस डिजाइनर ज्योति नावानी के अनुसार जिन महिलाओं-युवतियों का वेट ज्यादा है, उनके लिए ये बेहद आरामदायक है। वे इसे पहनकर बेहद खुश हैं। इसका मुख्य कारण ये है कि इस ड्रेस में मोटापा नजर नहीं आता है। इसके साथ ही माडर्न लुक मिलता है। फैशन डिजाइनर कहती हैं कि ड्रेपेड ड्रेस के साथ गहने पहनने का झंझट नहीं होती। लांग ड्रेस होने, बंद गला और पूरी बाहें ढकने के कारण इन कपड़ों में गहने पहनना जरूरी नहीं है। इन कपड़ों पर ही युवतियां परमानेंट ज्वैलरी टच कर लेती हैं, जो ड्रेस को हैवी लुक देते हैं। ड्रेस के साथ नेकलेस, कंगन, ब्रेसलेट पहनना जरूरी नहीं रहता। इसे पहनकर बेहद आरामदायक और फ्री फील होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो