scriptFierce fire in plastic factory Bargawan Katni | भीषण आग से मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो | Patrika News

भीषण आग से मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: May 12, 2023 09:55:45 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

भीषण आग का तांडव देखकर हर कोई हैरान है, आग की लपटें और धुआं जमकर निकलने के कारण आसपास के रहवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, फायर बिग्रेड की टीम और एक्सपर्ट लगातार आग को काबु करने के प्रयास में लगे हैं।

katniaag_1.jpg

कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, देखते ही देखते आग ने वो तांडव मचाया कि लोग जान बचाकर भागते नजर आए, आसपास स्थित फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी बाहर निकल आए ताकि कहीं आग की चपेट में दूसरी फैक्ट्रियां भी आए तो कम से कम किसी की जान को नुकसान नहीं हो।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.