जेब ढीली होने से बचना है तो मास्क लगाना ही होगा
कोरोना से बचाव को प्रशासन की कार्रवाई तेज

कटनी. कोरोना से बचाव को प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। अब अगर जेब ढीली होने से बचना है तो मास्क लगाना ही होगा। देह की दूरी का पालन करना ही होगा। सड़कों पर कोई भी बिना वजह घूम नहीं सकता।
नगर पालिक निगम कटनी ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए चालान की कार्रवाई तेज कर दी है। प्रमुख बाजारों में बिना मास्क लगाए घूमते पाए गए, धक्कम-धुक्का करते नजर आए, एक दूसरे से चिपकते दिखे तो कार्रवाई तय है।
अतिक्रमण विरोधी अभियान दल के निरीक्षक प्रशांत परौहा के मुताबिक निगम के अतिक्रमण विरोधई दस्ते ने बाजार में बिना मास्क लगाए घूमने वाले तथा शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 20 लोगों से 100-100 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मास्क लगाकर ही घर से निकलने व अन्य सावधानी बरतने को प्रेरित किया गया।
परौहा के अनुसार इस कार्रवाई से प्राप्त 2 हजार रुपये नगर निगम के कोष में जमा करवाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकनें के लिए निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता लगातार बाजार में घूम-घूम कर लगातार मास्क लगाने व आपस में दो गज की दूरी बनाए रखनें की अपील कर रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज