कटनी

जेब ढीली होने से बचना है तो मास्क लगाना ही होगा

कोरोना से बचाव को प्रशासन की कार्रवाई तेज

कटनीDec 01, 2020 / 03:08 pm

Ajay Chaturvedi

बगैर मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज

कटनी. कोरोना से बचाव को प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। अब अगर जेब ढीली होने से बचना है तो मास्क लगाना ही होगा। देह की दूरी का पालन करना ही होगा। सड़कों पर कोई भी बिना वजह घूम नहीं सकता।
नगर पालिक निगम कटनी ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए चालान की कार्रवाई तेज कर दी है। प्रमुख बाजारों में बिना मास्क लगाए घूमते पाए गए, धक्कम-धुक्का करते नजर आए, एक दूसरे से चिपकते दिखे तो कार्रवाई तय है।
अतिक्रमण विरोधी अभियान दल के निरीक्षक प्रशांत परौहा के मुताबिक निगम के अतिक्रमण विरोधई दस्ते ने बाजार में बिना मास्क लगाए घूमने वाले तथा शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 20 लोगों से 100-100 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मास्क लगाकर ही घर से निकलने व अन्य सावधानी बरतने को प्रेरित किया गया।
परौहा के अनुसार इस कार्रवाई से प्राप्त 2 हजार रुपये नगर निगम के कोष में जमा करवाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकनें के लिए निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता लगातार बाजार में घूम-घूम कर लगातार मास्क लगाने व आपस में दो गज की दूरी बनाए रखनें की अपील कर रहा है।

Home / Katni / जेब ढीली होने से बचना है तो मास्क लगाना ही होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.