कटनी

सोशल मीडिया में भ्रामक अपील पर दर्ज हुई एफआइआर

सीएम हाउस से आया था फोन, अफवाह फैला रहे अपील पर मांगी जानकारी.
एसपी बोले तह तक जाकर दोषियों को निकालेंगे, होगी ठोस कार्रवाई.

कटनीMar 29, 2020 / 12:52 am

raghavendra chaturvedi

14 year old girl intimate viral on social media, promise for marriage

कटनी. कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। खासबात यह है कि इस बीच सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है। इसी क्रम में 28 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सोशल मीडिया में वायरल एक भ्रामक अपील पर बवाल मच गया है।
बताया रहा है कटनी के सोशल मीडिया ग्रुप में यह अपील वायरल होकर पहुंची तो इसकी जानकारी भोपाल में दी गई। फौरन ही जनसंपर्क विभाग सक्रिय हुआ और जांच शुरू हुई। जानकारी सीएम हाउस को भेजी गई। इधर सीएम हाउस से कटनी फोन लगाकर जानकारी प्राप्त की गई। इसके फौरन बाद कटनी एसपी ललित शाक्यवार ने साइबर टीम से जानकारी ली और एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए। माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई।
कटनी एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि माधवनगर थाने में एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पता लगाया जा रहा है कि भ्रामक अपील का स्रोत क्या है।

Home / Katni / सोशल मीडिया में भ्रामक अपील पर दर्ज हुई एफआइआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.