scriptFIR lodged against the driver of the District Panchayat member | जिला पंचायत सदस्य के वाहन चालक पर दर्ज हुई एफआइआर, भेजा गया जेल | Patrika News

जिला पंचायत सदस्य के वाहन चालक पर दर्ज हुई एफआइआर, भेजा गया जेल

locationकटनीPublished: Feb 20, 2023 07:44:31 pm

Submitted by:

balmeek pandey

वाहन में मिली हैं 20 नग प्रतिबंधित कोडीस्टार कफ सीरप, रीठी पुलिस ने की कार्रवाई

जिला पंचायत सदस्य के वाहन चालक पर दर्ज हुई एफआइआर, भेजा गया जेल
जिला पंचायत सदस्य के वाहन चालक पर दर्ज हुई एफआइआर, भेजा गया जेल

कटनी. जिला पंचायत सदस्य माला मौसी की कार में प्रतिबंधित कफ सीरप मिलने के मामले में अंतत: रात दो बजे रीठी पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। रीठी थाना प्रभारी पूजा मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बडग़ांव चौराहा में जिला पंचायत सदस्य माला मौसी की कार में नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन क्रमांक एमपी 20 सीए 7829 की जांच की। जांच के दौरान कार में चालक इमाम खान (20) निवासी सिंघैया मोहल्ला रीठी के पास से कोडीस्टार कफ सीरप की 20 शीशी मिलीं। जिन्हें जब्त करते हुए वाहन थाना में ले जाकर खड़ा कराया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.