scriptहेल्थ चेकअप के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पैथोक्लीनिक संचालक पर FIR | FIR on Nema Pathoclinic Operator in case of fraud | Patrika News

हेल्थ चेकअप के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पैथोक्लीनिक संचालक पर FIR

locationकटनीPublished: May 19, 2021 03:19:52 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर पुलिस ने शुरू की पड़ताल

FIR on Nema Pathoclinic Operator in case of fraud

FIR on Nema Pathoclinic Operator in case of fraud

कटनी. संकटग्रस्त लोगों से मनमानी करना पैथॉलजी संचालकों की आदत में शुमार होता जा रहा है। अनाप-शनाप रिपोर्ट दे कर पीड़ित को परेशान करना उनका शगल बन गया है। हालांकि ऐसा ही एक मामला एक पैथॉलजी संचालक को भारी पड़ गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के संतनगर निवासी वीरेंद्र कुमार तिवारी (35 वर्ष) अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए नेमा पैथोक्लीनिक गए थे। वीरेंद्र ने पैथॉलजी में सैंपल दिया। लेकिन जब रिपोर्ट लेने पहुंचा तो पैथोक्लीनिक के संचालक अनिल सोनी ने उसे हृदय रोग से पीड़ित होने की रिपोर्ट दी। इसके बाद वह दूसरी पैथॉलजी में जांच कराने पहुंच गया। वहां उसकी रिपोर्ट सामान्य आई। इस पर उसने नेमा पैथोक्लीनिक संचालक पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए सही रिपोर्ट की मांग की तो संचालक ने सही रिपोर्ट की एवज में 15 सौ रुपये अतिरिक्त की मांग की गई। इस पर वीरेंद्र कुमार तिवारी कोतवाली थाने पहुंचा और आपबीती बताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद नेमा पैथोक्लीनिक के संचालक अनिल सोनी के खिलाफ पैथोक्लीनिक के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और अवैध रूप से रुपये की मांग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
“नेमा पैथोक्लीनिक के संचालक अनिल सोनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पैथो क्लीनिक में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए गए एक युवक को पहले तो गलत रिपोर्ट देकर उसे हृदय रोग से पीड़ित बता दिया गया। फिर सही रिपोर्ट देने के एवज में उससे 15 सौ रुपये की मांग की गई। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है।”-विजय विश्वकर्मा, प्रभारी कोतवाली थाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो