कटनीPublished: Sep 27, 2022 05:55:29 pm
narendra shrivastava
जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर गठित की टीम, ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम टीम गठित कर करेंगे स्थाई अनुज्ञप्तिधारियों की जांच
कटनी। पटाखा कारोबारियों द्वारा भंडारण व दुकानों के संचालन में शासन के नियमों को ताक पर रख दिया गया है। नियमों के साथ हो रहा खिलवाड़ आमजन की जान पर भारी पड़ सकता है। पत्रिका द्वारा मनमानी व नियमों की अनदेखी का खुलासा किए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मामले को संज्ञान में लेकर सोमवार को माधवनगर व जिले में अन्य स्थानों पर आतिशबाजी पटाखा के स्थाई अनुज्ञप्तिधारियों व दुकानों की जांच के लिए आदेश कर दिए हैं। माधवनगर में पटाखा दुकानों व भंडारण स्थलों की जांच के लिए पांच अधिकारियों की टीम गठित की गई है। टीम में वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए कलेक्टर ने जांच करने कहा है। इसके अलावा जिले के अन्य अनुभाग विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा व बहोरीबंद में एसडीएम को जांच दल गठित कर जांच करने के आदेश दिए गए हैं।