scriptयहां चोरी छिपे ले जा रहे खनिज, फिर हुआ ये…पढि़ए खबर | Five vehicles caught by the mineral department | Patrika News

यहां चोरी छिपे ले जा रहे खनिज, फिर हुआ ये…पढि़ए खबर

locationकटनीPublished: Mar 14, 2019 11:54:32 am

Submitted by:

mukesh tiwari

अवैध परिवहन, ओवर लोड पांच वाहनों को खनिज विभाग ने पकड़ा, कुठला व बरही क्षेत्र में की गई कार्रवाई

Five vehicles caught by the mineral department

Five vehicles caught by the mineral department

कटनी. खनिज विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को अवैध रूप से खनिज परिवहन करने व ओवर लोड वाहन पाए जाने पर पकड़ा है। खनिज निरीक्षक सतीश मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 19 डी 1249 के चालक कोमल भुमिया निवासी बड़ेरा व एमपी 21 सी 8278 ट्रैक्टर वाहन चालक ओमकार आदिवासी निवासी बड़ेरा को बोल्डर पत्थर अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया। वाहनों को कुठला थाना में खड़ा कराया गया। वहीं एमपी 21जी 1738 वाहन चालक अवसर लाल यादव निवासी बसाड़ी को वाहन में क्षमता से अधिक गिट्टी का परिवहन करने पर जांच के दौरान पकड़ा। एमपी 19 एचए 5590 के चालक रामभान कोल निवासी बरैया को ओवर लोड व अवैध रूप से खनिज डस्ट का परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर बरही तहसील परिसर में खड़ा कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र में जांच के दौरान छिंदहाई पिपरिया निवासी रामखिलावन कोल को वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 2019 के साथ पकड़ा, जिसमें अवैध रूप से रेत लदी हुई थी। खनिज निरीक्षक ने बताया कि सभी वाहनों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो