scriptडॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को खंडहर क्वार्टरों से मिलेगी मुक्ति, अस्पतालों को मिली 2-एफ,जी-एच फ्लैट की स्वीकृति | Flat in community health centers in katni district | Patrika News

डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को खंडहर क्वार्टरों से मिलेगी मुक्ति, अस्पतालों को मिली 2-एफ,जी-एच फ्लैट की स्वीकृति

locationकटनीPublished: Sep 19, 2018 12:02:31 pm

Submitted by:

balmeek pandey

जिले के 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-एफ, जी और एच टाइप क्वार्टरों को मिली स्वीकृति

buy cheapest plots and land farm house in mp

buy cheapest plots and land farm house in mp

कटनी. जिले में 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सिविल अस्पताल में नौकरी कर रहे डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। वे अधिकारी-कर्मचारी जो वर्षों पुराने जर्जर व खंडहर क्वार्टरों में रहकर ड्यूटी कर रहे है। शीघ्र ही उन्हें नए आवासगृहों की सुविधा मिलेगी। यह संभव हो सकेगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के लिए 2-एफ, 2-जी और और एच टाइप क्वार्टरों की मिली स्वीकृति से। भवनों की स्वीकृति मिल चुकी है, इनका निर्माण कार्य पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले के इन अस्पतालों में कई वर्ष पहले क्वार्टर बने थे जो जर्जर हो गए। हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। समय-समय पर कर्मचारियों द्वारा भी इस ओर अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आवास गृहों की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें कटनी भी शामिल है। उन कर्मचारियों को भी इन आवासों के निर्माण से राहत मिलेगी जो किराये के मकान में रह रहे हैं।

तीनो कैटेगरी के बनेंगे आवास
सामुदायिक सहित सिविल अस्पताल में तीनों कैटेगरी के आवासों का निर्माण होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान व सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 2 एफ, जी, एच आवासगृहों का निर्माण होगा।


कटनी में भी बनेंगे फ़्लैट
कटनी. जिला अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे डॉक्टरों, अफसरों व कर्मचारियों को शीघ्र ही अलीशान फ्लैट का सपना साकार होगा। यह संभव हो सकेगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4-जी 4-एफ व जी-एच फ्लैट की दी गई स्वीकृति से। जिले में 16 फ्लैड के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया के बाद कार्य प्रारंभ होगा। यह निर्माण दो करोड़ रुपए की अधिक की लागत से होगा। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में 4-जी 4-एफ व जी-एच टाइप के फ्लैट स्वीकृत हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन फ्लैटों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सीएमएचओ को आदेश जारी कर स्थल चयन व निर्माण की कार्रवाई शुरू कराने के की बात कही है। सेक्शन पत्र मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4-जी 4-एफ व जी-एच फ्लैट निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी तक डॉक्टर पुराने क्वार्टर में रह रहे थे, इसलिए विभाग नए भवन बनाने जा रहा है।

खर्च होंगी दो करोड़ से अधिक की राशि
4-जी 4-एफ व जी-एच फ्लैट निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राशि की भी अनुशंसा कर दी है। इस योजना के तहत जिला अस्पताल में तीनों टाइप के 4-4 फ्लैट तैयार कराए जाएंगे। फ्लैटों के निर्माण में 2 करोड़ 8 लाख 64 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

इनका कहना है
जिले के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 2-एफ, जी, एच टाइम के आवास गृहों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। शीघ्र ही स्थल चयन कर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाएगी। विभाग की इस पहल से स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
डॉ. एसके निगम, सीएमएचओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो