जीवन रक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन, दूसरों से भी कराएं पालन
पेंटिंग और वाद विवाद में बताया यातायात नियम के पालन का महत्व...

कटनी। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर यातायात पुलिस (Traffic police) एवं भारत स्काउट गाइड (Bharat Scout Guide) के विद्यार्थियों के बीच वार्डसले इंग्लिश मीडियम स्कूल (Wardsley English Medium School) में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां पर चित्रकला, भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इन बातों को जरुर मानें
पेंटिंग एवं वाद-विवाद के माध्यम से बताया कि हर व्यक्ति का यह परम कर्तव्य है कि यातायात नियमों का पालन करें। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से लगाएं, सिग्नल देखकर ही वाहन चलाएं, मध्यम गति से वाहन चलाएं, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, लोग ना सिर्फ स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि दूसरों से भी पालन कराएं।
इस दौरान यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे, हरबचन सिंह, भारत एंड स्काउट गाइड से ललित मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में यातायात कर्मी एवं भारत स्काउट गाइड के बच्चे मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज