कटनीPublished: Nov 20, 2022 05:39:33 pm
narendra shrivastava
मामला दर्ज कर की जा रही जांच, देररात वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
कटनी। जिला व शहर में अवैध तरीके से लकड़ी का परिवहन व फर्नीचर का कारोबार चरम पर है। एक बार फिर टॉल कारोबारी का अवैध कारोबार उजागर हुआ है। अवैध तरीके से रात में लकड़ी परिवहन किए जाने का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर शहर के उपनगरीय क्षेत्र अमीरगंज स्थित एक टाल में देररात वन विभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध लकड़ी से भरे वाहन को पकड़ा है। इस मामले में वन विभाग ने वाहन मालिक व लकड़ी परिवहन करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है। इस मामले में टाल संचालक को बचाने का खेल भी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वन विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि माधवनगर निवासी आशीष पिता श्रीचंद मनवानी के अमीरगंज स्थित आरएस टिंबर टाल में अवैध लकड़ी पहुंची है। सूचना मिलते ही जांच के लिए टीम पहुंची। रात डेढ़ बजे के लगभग वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी से भरे वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 2313 को पकड़कर चालक व उसमें मौजूद युवक से पूछताछ की। इस संबंध में वाहन चालक लकड़ी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। लकड़ी अवैध पाए जाने पर वाहन को जब्त करते हुए टीम साथ में लेकर चली गई।