scriptनिरीक्षण में पहुंचे उपायुक्त, विकास कार्यों की हकीकत जानकर रह गए अवाक… | Found in inspection development work unfinished | Patrika News

निरीक्षण में पहुंचे उपायुक्त, विकास कार्यों की हकीकत जानकर रह गए अवाक…

locationकटनीPublished: Aug 27, 2018 12:20:04 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

अधूरे कार्य में जताई नाराजगी, धीमी गति पर लगाई फटकार, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग उपायुक्त ने बहोरीबंद की पंचायतों का किया निरीक्षण

Found in inspection development work unfinished

Found in inspection development work unfinished

कटनी. पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के उपायुक्त डॉ. सुधीर जैन ने बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने दो दिन में ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद, लखनवारा, बम्होरी, हथियागढ़ और अमरगढ़ का दौरा कर विकास कार्यों की हकीकत जानी। स्लीमनाबाद पहुंचे उपायुक्त ने पीएम आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की धीमी प्रगति नाराजगी जताई और सेक्टर सुपरवाइजर व जीआरएस को फटकार भी लगाई। सात दिन के अंदर कार्य में प्रगति न आने पर कार्रवाई की भी चेतावनी उपायुक्त ने दी। ग्राम पंचायत लखनवारा पौधरोपण के रखरखाव में लापरवाही सामने आने पर सरपंच व सचिव का फटकार लगाई। गैफ फिलिंग और उत्तरजीविता के सकारात्मक प्रयास न होने पर व्यय राशि संबंधितों से वसूलने के निर्देश भी उपायुक्त जैन ने दिए। राशि लेकर पीएम आवास का निर्माण न कराने वालों के खिलाफ सात दिन बाद एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश भी सीइओ जनपद को उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त ने पंचायत के अन्य विकास कार्य भी देखे और ग्रामीणों से स्वच्छता को लेकर चर्चा की। साथ ही शौचालयों का निर्माण कराने और उनका उपयोग कर गांव को स्वच्छ बनाने को लेकर जागरुक किया।
मीनू अनुसार नहीं मिला भोजन
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लखनवारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया और एमडीएम की गुणवत्ता व मीनू की जांच की। मीनू के अनुसार भोजन न मिलने पर श्रीराम स्वसहायता समूह के सदस्यों को फटकार लगाई। शासकीय प्राथमिक शाला लखनवारा में उपायुक्त जैन ने बच्चों की कक्षा भी ली। उन्होंने बच्चों को सफलता के गुर सिखाए और कहानी, चुटकुले सुनाने के साथ प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी ली और शिक्षा का महत्व बताया। इस दौरान जनपद सीइओ शिवानी जैन, एपीओ डॉ. अजीत सिंह, सहायक यंत्री विनोद श्रीवास्तव, उपयंत्री राजू श्रीवास्तव, पीसीओ विनोद तिवारी सरपंच व सचिव सहित अन्य जन मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो