कटनी

लोहे की जाली हटाकर अब लगाई जाएगी पत्थर की, पार्क को खूबसूरत बनाने खर्च होंगे चार लाख रुपये

कलेक्ट्रेट परिसर में बने पार्क की तरह दिखेगा जिला अस्पताल का पार्क, बैठने के लिए लगाई जाएगी टेबल, विदेशी घास भी

कटनीDec 12, 2019 / 09:21 pm

dharmendra pandey

पार्क से जाली हटाते मजदूर।

कटनी. खंडहर की तरह दिखने वाला जिला अस्पताल परिसर का पार्क जल्द ही नए रूप में दिखाई देगा। पार्क को आकर्षक बनाने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा 4 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। पार्क की बाउंड्री पर लगी लोहे की ग्रिल की जगह अब पत्थर की लगाई जाएगी। इसके अलावा पार्क में मरीजों व परिजनों के बैठने के लिए टेबल की भी व्यवस्था होगी। दूबा घास की जगह विदेशी घास लगाई जाएगी। इस पर काम भी शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल परिसर का कलेक्टर ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें पार्क खंडहर दिखाई दिया था। इसके बाद उन्होंने पार्क को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने काम शुरू कराया। सिविल सर्जन डॉक्टर शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर के पार्क को कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क की तरह बनाया जा रहा है। बाउंड्री के ऊपर लगी लोहे की जाली को हटवा दिया गया है। उस पर अब पत्थर की लगाई जाएगी। इसके अलावा पार्क में फव्वारा और लाइटिंग भी कराई जाएगी।

Home / Katni / लोहे की जाली हटाकर अब लगाई जाएगी पत्थर की, पार्क को खूबसूरत बनाने खर्च होंगे चार लाख रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.