scriptबंजर पहाड़ी पर खिलने लगे फूल और लगने लगे फल, इस योजना के तहत हुई थी पहल | Fruit farming in wasteland in bahoriband | Patrika News

बंजर पहाड़ी पर खिलने लगे फूल और लगने लगे फल, इस योजना के तहत हुई थी पहल

locationकटनीPublished: Jan 27, 2019 04:46:17 pm

Submitted by:

balmeek pandey

मनरेगा अधिकारी ने सिंदुरसी स्थित प्लांटेशन का किया निरीक्षण देख की सराहना, नर्मदा बेसिन अभियान के सपनो को ग्राम पंचायत ने किया साकार

Fruit farming in wasteland in bahoriband

Fruit farming in wasteland in bahoriband

कटनी/स्लीमनाबाद. बहोरीबंद जनपद छेत्र का एक गांव जहां कभी बंजर भूमि हुआ करती थी, लेकिन अब यह भूमि प्रकृति की सुंदरता से ओतप्रोत है। जलसंकट, प्रदूषण और बढ़ते तापमान से जूझ रहे गावं को पेड़-पौधे ही इस स्थिति से उबार सकते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत में उसी तरह के घने प्लांटेशन किया गया। बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत सिंदुरसी जो पहाड़ी पर बसी हुई है। ग्राम पंचायत के द्वारा किये गए प्रयासों से यहां की बंजर भूमि हरियाली मय हो गई है। ग्राम पंचायत सिंदुरसी में बंजर पहाड़ी थी, जो अधिकारियों की कोशिशों और ग्राम पंचायत की मेहनत से अब हरा-भरा घना जंगल है। यहां पर 2 जुलाई 2017 को करीब नमामि बेसिन अभियान के तहत प्लांटेशन किया गया। कभी बंजर रही पहाड़ी ग्राम पंचायत की लगन और मेहनत से आज हरियाली में परिवर्तित हो चुकी है।जिस पर आंवला, नीम एवं अन्य फलदार पौधे अब घने पेड़ बन चुके हैं।

मनरेगा के तहत हुआ प्लांटेशन
इस पहाड़ी पर मनरेगा के तहत नर्मदा बेसिन अभियान के तहत अलग-अलग चरणों में जनपद सीइओ शिवानी जैन के नेतृव पर ग्राम पंचायत को प्लांटेशन की जिम्मेदारी सौपी गयी। तब से आज तक ग्राम पंचायत के द्वारा इसकी देखरेख की जा रही है। अब यह मैदान हरा-भरा हो गया है। अब यहां प्रकृति के नजारे को निहारने प्रतिदिन लोग आ रहे है। पहाड़ी पर प्लांटेशन करने के बाद उनके रखरखाव के लिए तार फेसिंग, बाउंड्री की व्यवस्था की गई है। जनपद के मनरेगा अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सिंदुरसी जाकर प्लान्टेशन का जायजा लिया व ग्राम पंचायत के बेहतर कार्यप्रणाली को देख शाबासी दी तथा आगामी इसी प्रकार से जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने को कहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो