scriptकटनी से होकर चलने वाली 23 ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर कर सकेंगे सफर | General ticket started in twenty three trains | Patrika News

कटनी से होकर चलने वाली 23 ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर कर सकेंगे सफर

locationकटनीPublished: May 19, 2022 09:54:39 pm

Submitted by:

balmeek pandey

– रेलवे ने दी सुविधा, कोरोना काल में आरक्षित किए गए सामान्य दर्जे के डिब्बे में पहले की तरह सुविधा बहाल

General ticket started in twenty three trains

General ticket started in twenty three trains

कटनी. रेलवे ने बुधवार को यात्रियों को बड़ी राहत दी है। कटनी से होकर चलने वाली 23 ट्रेनों में यात्रियों को अनारक्षित टिकट पर सामान्य दर्जे के डिब्बे में सफर की सुविधा प्रारंभ कर दी है। इसमें इंटरसिटी, एक्सप्रेस के साथ सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल है। रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री गाडिय़ों में सामान्य श्रेणी को आरक्षित किया था। संक्रमण के नियंत्रण में आने के बाद अब कोविड काल में बंद की गई यात्री सुविधाओं की सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा रहा है। इसी कवायद में पश्चिम मध्य रेल ने कोविड महामारी के पूर्व नियमित ट्रेनों में जो सामान्य श्रेणी के कोच अनारक्षित रूप से चलाए जा रहे थे,उन्हें पुन: कोविड महामारी के पूर्वस्थिति में बहाल किया गया है। इससे कटनी से आसपास के स्टेशनों तक यात्रा आसान होगी। यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद जनरल टिकट लेकर संबंधित ट्रेन में सवार होकर सफर कर सकेंगे। उन्हें संबंधित ट्रेनों में जनरल कोच में सफर के लिए आरक्षित टिकट की जरुरत नहीं होगी। पमरे की 72 ट्रेनों में अभी तक जनरल टिकट सुविधा प्रारंभ हो चुकी है।

कटनी से गुजरने वाली इन ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू…
11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस,
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस,
11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस,
11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस,
12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति,
12122 निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति,
12186 रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस,
12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस
20906 रीवा-केवडिय़ा एक्सप्रेस,
20905 केवडिय़ा-रीवा एक्सप्रेस,
22189 जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस,
22190 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,
11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस,
11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस,
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस,
11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस,
19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस,
19323 डॉक्टर अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस,

11265 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,
11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस,
11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (कटनी मुड़वारा, बीना),
11703 रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस,
11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस,
12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस,
12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस,
15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस,
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस,
22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस
12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस,
13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस,
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस,
22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस

जबलपुर और भोपाल मंडल की इन ट्रेनों में भी सुविधा दी…
पमरे के जबलपुर रेल मंडल में गाड़ी संया 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (इटारसी), 12160 जबलपुर-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12193 यशवंतपुर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 22188 अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा बहाल हुई है। भोपाल रेल मंडल में गाड़ी संया 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्सप्रेस, 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा पश्चिम मध्य रेल से प्रारभ/टर्मिनेट होने वाली बाकी ट्रेनों को भी जल्द से जल्द अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा को बहाल करने की तैयारी हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो