कटनी

एके-47 बुलेट के खोखे बनाने वाली मशीन सुधारने जर्मन कंपनी ने मांगे 50 लाख, हमारे इंजीनियरों ने डेढ़ लाख में सुधार दी

आत्मनिर्भर भारत, ओएफके के इंजीनियरों ने कोरोना काल के तीन माह में कर दिया कमाल.

कटनीAug 14, 2020 / 11:18 am

raghavendra chaturvedi

रक्षा उत्पाद बनाने वाली मशीन को सुधारने के बाद पूजा करते अधिकारी-कर्मचारी।

राघवेंद्र चतुर्वेदी @ कटनी. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी (ओएफके) के इंजीनियरों ने एके-47 और इंसास राइफल की बुलेट (गोली) के ग्लिडिंग मेटल कप यानी खोखा बनाने वाली मशीन को सुधारकर नया कीर्तिमान रच दिया है। इससे पहले तक ऐसी मशीनों की मरम्मत विदेशी कंपनियां ही करती आई हैं। इस बार भी जर्मनी की कंपनी से इस मशीन को सुधरवाने की तैयारी थी, लेकिन उसने 50 लाख रुपए की डिमांड रखी। इस पर ओएफके के इंजीनियरों ने खुद ही बीड़ा उठाया और एक साल से बंद पड़ी मशीन को कोरोना संकटकाल के तीन माह में महज डेढ़ लाख रुपए में सुधार दी। अब दोनों हथियारों के लिए डिमांड के मुताबिक पाट्र्स का उत्पादन किया जा रहा है।
आत्मनिर्भरता की इस कहानी की खास बात यह है कि मशीन में लगने वाले पाट्र्स भी आयात नहीं किए गए। ओएफके के इंजीनियरों ने स्थानीय स्तर पर ही पुर्जे बनाए और मशीन चालू कर दी। उन्होंने मशीन की ड्राइव भी इलेक्ट्रॉनिक से बदलकर मैनुअल कर दी।
ओएफके के महाप्रबंधक वीपी मुंघाटे ने बताया, मशीन एक साल से बंद पड़ी थी। स्थानीय इंजीनियरों द्वारा उसे ठीक किए जाने के बाद अब इंसास राइफल की बुलेट के लिए 5.56 ग्लिडिंग मेटल कप और एके-47 के लिए ए-7 ग्लिडिंग मेटल कप तैयार किया जा रहा है।
आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में ओएफके के सीएस, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक मैंटनेंस टीम की भूमिका रही। इसमें अपर महाप्रबंधक एन. इक्का, ज्वाईंट जीएम एसके यादव और अरुण कुमार, उमा दत्त गौतम, जेडब्ल्यूएम रेजीनॉल्ड जेकब, नीरज गोटिया, वीरेंद्र वर्मा, विनय शर्मा, विनोद रजक, मनोज कुमार, सुरेश, हर्ष नारायण, मनीष सेन, राम प्रसाद, सुभाष शर्मा, सत्य नारायण लोहार, अंशुल तिवारी और रजनीश शर्मा।
इस टीम ने किया कमाल IMAGE CREDIT: Raghavendra

मशीन में सुधार इसलिए जरूरी
लगातार बदलते वैश्विक परिदृश्य के बाद एके-47 और इंसास राइफल के लिए बुलेट की डिमांड बढ़ी तो ओएफके को बुलेट के खोखे के बनाने के लिए उत्पादन लक्ष्य भी बढ़ गया। इस बीच मशीन खराब होने के बाद इंजीनियरों को लगा कि रक्षा उत्पाद लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो जाएगा और मशीन को सुधारने का काम शुरू किया। मशीन में कई पाट्र्स भी खराब मिले जिन्हे विदेशों से आयात करना था, लेकिन कोरोना संकट काल में इन पुर्जों का आयात मुश्किल था। तब इंजीनियरों ने ओएफके में ही पुर्जे बनाए, मशीन का बारीकी से अध्ययन किया और हर जरूरी पुर्जे स्थानीय स्तर पर ही तैयार मशीन को सुधार दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.