scriptएनकेजे औचक निरीक्षण पर आए एडीआरएम और डीओएम ने डेनेज सिस्टम को लेकर क्या बोले, पढि़ए खबर | Get Started Dennes System Right, Path Creation | Patrika News

एनकेजे औचक निरीक्षण पर आए एडीआरएम और डीओएम ने डेनेज सिस्टम को लेकर क्या बोले, पढि़ए खबर

locationकटनीPublished: Apr 04, 2019 10:43:48 am

Submitted by:

dharmendra pandey

डेनेज सिस्टम को जल्द कराएं ठीक, पाथ का कराए निर्माण

Get Started Dennes System Right, Path Creation

Get Started Dennes System Right, Path Creation

कटनी. कटनी-बिलासपुर थर्ड लाइन के विस्तारीकरण, रेलवे संरक्षा और सुरक्षा पर इन दिनों खूब फोकस किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लेकर सुधार के निर्देश दे रहे हैंं। बुधवार को एक बार फिर एडीआरएम और डीएमओ एनकेजे यार्ड, शेड, सी-केबिन आदि के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खामियों को तत्काल दूर करते हुए सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। जानकारी के अनुसार एडीआरएम सुधीर सरवरिया, सीनियर डीओएम विश्वरंजन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीनियर डीएमइ मनिभूषण, डीइएन इस्ट अनिल वर्मा, डीइएन सेंट्रल से अभिषेक मिश्रा भी मौजूद रहे। जिन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थर्ड लाइन का लिया जायजा
आरओएच शेड, एमपी ओएच शेड, एरिया कंट्रोल का निरीक्षण सहित सी केबिन का निरीक्षण किया। यहां पर बिलासुपर से थर्ड लाइन का कंस्ट्रक्शन हो रहा है। वह कबतक कंपलीट हो पाएगा उसका जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को गाडिय़ों को ज्यादा संरक्षा के साथ चलाया जाने, एनकेजे में जरुरतों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए। एनकेजे एप्रोच रोड ठीक कराने, बिल्डिंगों की मरम्मत आदि करने के निर्देश दिए। यार्ड में ड्रेनेज पुराने हो गए हैं उन्हें कवर करने के लिए कहा। पाथवे शीघ्र बनवाने के लिए कहा। इस दौरान एरिया मैनेजर प्रसन्न कुमार, एडीएमइ कामरान अहमद, एइएन कृष्णमुरारी, एइएन एनकेजे रावत आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो