scriptकोर्ट में गवाही देने पहुंची युवती हुई बेहोश, उपनिरीक्षक ने निभाया फर्ज | Girl came unconscious to testify in court | Patrika News

कोर्ट में गवाही देने पहुंची युवती हुई बेहोश, उपनिरीक्षक ने निभाया फर्ज

locationकटनीPublished: Aug 30, 2019 11:35:41 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-जिला अस्पताल लाकर कराया इलाज, न्यायाधीश से बात भी कराई

police

जिला अस्पताल में युवती का इलाज कराते रंगनाथ चौकी प्रभारी।

कटनी. जिले की पुलिस का गुरुवार को एक अलग ही मानवीय चेहरा दिखाई दिया। किसी मामले में कोर्ट में गवाही देने पहुंची एक युवती अचानक से बहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। जिसको देखते ही वहां पर पहुंंचे रंगनाथ चौकी प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई ने फौरन युवती पर पीने के छीटे मारे। होश नहीं आने पर कार में बिठाकर युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर इलाज कराया और युवती की न्यायाधीश से बात कराई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक युवती मांं के साथ किसी मामले में कोर्ट गवाही देने पहुंची थी। यहां पर कटघरे में खड़े होते ही वह घबराकर अचानक से जमीन पर गिर पड़ी। बेहोश हो गई। युवती के बेहोश होते ही परिसर में हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ रंगनाथ चौकी प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई भी मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को लेकर कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान युवती को बेहोश हालत में देख वे वहां पर पहुंचे और उसे तत्काल उठाकर कार में बिठाया। अस्पताल लाकर इलाज कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो