scriptGirls power : गल्र्स ने दिखाया पॉवर, दागे गोल | Girls Power, Forester Playground, State Level Women's Football | Patrika News

Girls power : गल्र्स ने दिखाया पॉवर, दागे गोल

locationकटनीPublished: Sep 13, 2019 11:10:34 pm

फारेस्टर प्लेग्राउंड में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता २०१९ का आयोजन

Girls Power, Forester Playground, State Level Women's Football

Girls Power, Forester Playground, State Level Women’s Football

कटनी। बारिश की पड़ रहीं रिझझिम बूंदें, मैदान पर पानी के फुटबॉल में शॉट जमातीं गल्र्स फुटबॉल प्लेयर, गोल दागते ही खुशी से झूमते खिलाड़ी, स्टेडियम में खुशी जाहिर करते अतिथि व खेल प्रेमी…। यह नजारा था फारेस्टर प्लेग्राउंड का। अवसर था राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता २०१९ का। उत्साह से लबरेज छात्राओं ने गजब का प्रदर्शन किया। कटनी और खरगौन के मध्य खिताबी भिड़ंत हुई। इस कॉम्पीटिशन में खरगौन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह आयोजन जिला महिला फुटबॉल संघ द्वारा कराया गया। आयोजन में अध्यक्ष अमित नेमा व सचिव सुनील रजक की सक्रिय भूमिका रही। सुहाने मौसम के बीच हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में खेली प्रेमी भी पहुंचे। इस प्रतियोगिता में खरगौन, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, इटारसी, देवास, कटनी की टीमें शामिल हुईं। खरगौन और कटनी के बीच फाइनल मुकबाला हुआ इसमें २-० खरगौन ने जीत दर्ज की। फस्र्ट प्लेस के लिए मैच खेला गया। इसमें होशंगाबाद और देवास के मध्य खेला गया। इसमें होशंगाबाद ने २-१ से जीत दर्ज की। इस दौरान फुटबॉल मैच में बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। वहीं अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों का भी सम्मान किया गया।

सेफा में दिखाया दमखम
फाइनल मुकाबले से पहले सेमीफाइन मुकाबले हुए। इसमें देवास और कटनी के मध्य पहला मैच खेला गया। इसमें कटनी ने १-० से जीत दर्ज करते हुए फाइन में जगह बनाई। इसमें मुख्य अतिथि नीरज ठारवानी रहे। दूसरा मैच होशंगाबाद और खरगौन के मध्य खेला गया। इसमें १-० से खरगौन जीती। इसके अतिथि मनोज पंजवानी रहे।

इनकी रही उपस्थिति
मुख्य अतिथि डॉ. आदित्य शर्मा, विशिष्ट अतिथि दीप्ति भदौरिया, स्वति चिरौल्या, महिला फुटबॉल के सचिव एसके मुखर्जी, खेल अधिकारी विजय भार, संभागीय खेल अधिकारी राजेश मनोध्याय, अर्चना मनोध्या, कंचन दाहिया, सुनील चक्रवर्ती, मंजूषा गौतम, वेनू शाक्या, अशोक राव, पीएस बैरागी आदि मौजूद रहे। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में सत्येंद्र सिंह, रामा राव, शंकर बेन, रामप्रसाद, लकी चहल आदि रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो