scriptGood Touch, Bad Touch: विपरीत परिस्थितियों में बालिकाएं कैसे करें बचाव | Good Touch, Bad Touch, Paxo Act 2012, Child Line, Women's Helpline | Patrika News

Good Touch, Bad Touch: विपरीत परिस्थितियों में बालिकाएं कैसे करें बचाव

locationकटनीPublished: Sep 04, 2019 07:00:50 pm

बेटियों को उपलब्ध कराना होगा शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास के समान अवसर

Good Touch, Bad Touch, Paxo Act 2012, Child Line, Women's Helpline

Good Touch, Bad Touch, Paxo Act 2012, Child Line, Women’s Helpline

कटनी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण पाक्सो अधिनियम 2012 के संबंध में जानकारी दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने बालिकाओं को गुड टच, बैड टच को पहचानना एवं विपरीत परिस्थितियों में स्वयं का बचाव सिखाया गया। इसके बाद उन्हें पॉक्सो अधिनयम अंतर्गत विभिन्न बाल अपराधों के विरुद्ध जागरूक किया गया। अधिनियम के बाल हितेषी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही बालिकाओं को चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पॉक्सो इ-बॉक्स और महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकरी दी गई। उपस्थित शिक्षक गणों से अधिनियम अंतर्गत उनकी भूमिका और उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। रविशंकर गौतम परामर्शदाता द्वारा बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अंतर्गत बेटियो की सुरक्षा एवं घटते लिंगानुपात के कारण समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकरी दी गई। बालिकाओं को स्वस्थ्य रहने, संतुलित एवं पौष्टिक आहार, स्वस्थ्य जीवन शैली के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान प्राचार्य विभा श्रीवास्तव, रश्मि पोर्ते सहित बड़ी संख्या में स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो