scriptगूगल ने बताया आइपी एड्रेस, अब पुलिस पता लगाएगी किस कम्प्यूटर से डिलीट हुआ डाटा | Google gives information to police | Patrika News

गूगल ने बताया आइपी एड्रेस, अब पुलिस पता लगाएगी किस कम्प्यूटर से डिलीट हुआ डाटा

locationकटनीPublished: Jan 30, 2019 12:26:29 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

विधानसभा चुनाव के दौरान कलेक्टर की इ-मेल आइडी से छेड़छाड़ का मामला

Police will track boys and girls fleeing home

Police will track boys and girls fleeing home

कटनी. विधानसभा चुनाव के दौरान जिला निवार्चन अधिकारी कलेक्टर की डिस्ट्रिक इलेक्शन ऑफीसर (डीइओ) की इ-मेल आइडी से हुई छेड़छाड़ के मामले में गूगल ने पुलिस को आइपी एड्रेस बताया है। अब उसी आधार पर पुलिस पता लगा रही है कि किस अधिकारी के कक्ष में रखे कम्प्यूटर से कलेक्टर के इ-मेल से डाटा डिलीट किया गया था। बतादें कि कलेक्टर की आइडी से 16 से 23 अक्टूबर 2018 के बीच में कई महत्वपूर्ण मेल डिलीट हो गए थे। इस बात की जानकारी जब कलेक्टर केवीएस चौधरी को मिली तो उन्होंने अपर कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारियों व अधीनस्त स्टॉफ से जानकारी ली। मेल डिलीट होने के स्थाई कारण और डिलीट करने वाले कर्मचारी का पता नहीं लगने पर कलेक्टर ने माधवनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच में पता चला कि कलेक्टर की आइडी कलेक्ट्रेट में आवक-जावक के अलावा अधिकारियों के मोबाइल, लेपटॉप, डेस्कटॉप सहित अलग-अलग कर्मचारियों के दस कम्प्यूटर में इस्तेमाल हो रही थी। इसके बाद मामले की जांच के लिए साइबर सेल की भी मदद ली गई, लेकिन पुलिस आरोपी तक नही पहुंच पाई। दस कम्प्यूटर का पता लगाने के लिए पुलिस ने गूगल को पत्र लिखा था। इसके बाद गूगल ने पुलिस को आइपी एड्रेस के बारे में जानकारी दी।

इनका कहना है
गूगल से आइपी एड्रेस मिली हैं। कलेक्टर की मेल आइडी से किस कम्प्यूटर में छेड़छाड़ हुआ इसकी जांच की जा रही है।
विवेक कुमार लाल, एडीशनल एसपी।
……………………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो