scriptज्ञानसेतु की पढ़ाई भी नहीं सुधार सकीं परिणाम | GyanSatu's studies can not even improve results | Patrika News

ज्ञानसेतु की पढ़ाई भी नहीं सुधार सकीं परिणाम

locationकटनीPublished: May 01, 2019 10:42:48 am

Submitted by:

dharmendra pandey

जिले में घट गया कक्षा 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम

Private school

Holidays preparing for holidays in private schools, kids excited

कटनी. जिलेभर की सरकारी स्कूलों में होने वाली पढ़ाई की पोल एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई है। परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा किए गए सारे प्रयास खोखले साबित हो गए। कक्षा 9वीं व 11वीं में पिछले साल की तुलना में इस साल के परिणाम में क्रमश: 5 व 10.07 प्रतिशत घट गया है। इधर, परीक्षा परिणाम में गिरावट आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी अधिक संख्या में स्कूलों का खुलना व शिक्षकों की कमी का बहाना बता रहे है।
जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के परीक्षा परिणाम में गिरावट हो रही थीं। लगातार गिरता परीक्षा परिणाम व स्कूलों में घटती छात्रों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों में चिंता का विषय बनी हुई थी। स्कूलों में बेहतर पढ़ाई को लेकर पूर्व कलेक्टर द्वारा ज्ञानसेतु योजना लागू की गई थी। उद्देश्य था कि स्कूलों में शिक्षकों की कमीं की इससे पूर्ति हो जाएगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से बेहतर पढ़ाई भी हो सकेगी, लेकिन यह प्रयास कारगार साबित नहीं हो पाया। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं व 11वीं के परीक्षा परिणाम के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो साल 2018 में कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 51.70 प्रतिशत रहा। 2019 में यह 46.70 फीसदी हो गया। इसी तरह से साल 2018 में कक्षा 11वीं का परिणाम 83.21 फीसदी रहा। जबकि साल 2019 में यह 73.14 प्रतिशत रहा।

फैक्ट फाइल:
साल कक्षा छात्र संख्या प्रतिशत
2018 9वीं 24878 51.70
2018 11वीं 6788 83.21
2019 9वीं 22428 46.70
2019 11वीं 8500 73.14
समीक्षा की जाएगी
परीक्षा परिणाम में गिरावट क्यों आई इसकी समीक्षा की जाएगी। सुधार के प्रयास किए जाएंगे।
फ्रेंक नोबलए, जिला पंचायत सीइओ।
……………………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो