कटनीPublished: Dec 02, 2022 10:51:18 pm
balmeek pandey
किसके इशारे पर बैंक में खोले थे बोगस खाते पुलिस को नहीं बताया, जिनमें हुआ था करोड़ों रुपए का फर्जी लेनदेन
जब्त हुए खाता नंबर व उसके दस्तावेज की पुलिस ने शुरू की जांच, भोपाल की फ्रिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम से कराई जाएगी जांच
कटनी. हवाला कांड का पकड़ा गया आठवां आरोपी मोहम्मद यासीन गुरुवार को पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है। चार दिन पहले कोतवाली पुलिस ने जबलपुर से आरोपी को दबोचा था। न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया। तीन दिनों में आरोपी ने पुलिस को यह राज नहीं उगले की आखिर किसके इशारे पर उसने रजनीश तिवारी के नाम से एसके मिनरल्स, श्री मिनरल्स कंपनी के बोगस खाते खोले। बताया जा रहा है कि वह सिर्फ यह कहता रहा कि मैने किसी आदमी से दस्तखत बनवाकर खाता खोल दिया था। मुझे यह बिल्कुल याद नहीं है कि किसके कहने पर खाता खोला था। बता दें कि 2016 में ऑटो चालक रजनीश तिवारी के नाम से बोगस खाते खोलकर करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ था। आयकर विभाग के नोटिस के बाद हड़कंप मचा और पीडि़त रजनीश की कोतवाली थाने में शिकायत के बाद मामला उजागर हुआ। 12 जुलाई 2016 को एफआइआर दर्ज होने के बाद हवाला कांड का जिन्न बाहर निकला। 500 करोड़ रुपए से अधिक का हवाला कांड कई साल सुर्खियों में रहा, जिसमें सतीश सरावगी, मनीष सरावगी जैसे बड़े-बड़े कारोबारी आरोपी बने।