scriptदो कैदियों की हुई मौत, अब जिला जेल प्रबंधन कर रहा ये काम… | Health checkup of prisoners | Patrika News

दो कैदियों की हुई मौत, अब जिला जेल प्रबंधन कर रहा ये काम…

locationकटनीPublished: Sep 09, 2019 12:10:39 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

बीमार होने पर कैदी तत्काल भेजे जा रहे अस्पताल, मलेरिया की भी कराई गई जांच

Prisoner

Prisoner

कटनी. जिला जेल के दो कैदियों की बीमारी के चलते हुई मौत के बंद पर सतर्कता बरती जा रही है। हल्की सी भी बीमारी होने पर कैदियों को तत्काल जिला अस्पताल भेजकर इलाज कराया जा रहा है। स्थिति यह है कि रोजाना ही जिला जेल से वाहन कैदियों का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच रहा है। एक दिन पहले ही दो कैदियों को सर्दी-जुकाम बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल में सजा काट रहे एक कैदी की 26 अगस्त को बीमारी से मौत हो हुई थी तो दूसरे की चार दिन पूर्व ही मौत हुई। जिसके बाद बुखार से पीडि़त कैदियों के लिए जेल में ही विशेष शिविर में जेल प्रबंधन ने लगाया था। जिसमें 154 बंदियों की जिला अस्पताल से कई मलेरिया विभाग की टीम ने जांच की, हालांकि एक भी केस पाजीटिव नहीं मिला। जांच के दौरान कुछ कैदी वाइरल फीवर से पीडि़त मिले और उनको मौके पर ही दवाएं दी गईं। साथ ही जेल परिसर में कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया गया।

यातायात, सुरक्षा व्यवस्था देखने सड़क पर निकले एसपी…

इनका कहना है…
मौसम को देखते हुए कैदियों की मलेरिया आदि की जांच कराई गई थी। जिसमें कोई केस पॉजीटिव नहीं निकला है। जांच में यदि कोई बीमार मिलता है तो तत्काल उसका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
अरविंद खरे, उप जेलर, जिला जेल

ट्रेंडिंग वीडियो