scriptअप्रिय स्थिति पर तत्काल करें फोन, 60 मिनट में मिल जाएगी मदद, ये हो रही पहल | Helpline number for child safety | Patrika News

अप्रिय स्थिति पर तत्काल करें फोन, 60 मिनट में मिल जाएगी मदद, ये हो रही पहल

locationकटनीPublished: May 03, 2019 12:02:54 pm

Submitted by:

balmeek pandey

रेलवे सफाई कर्मियों को बाल सहायता नंबर 1098 की दी जानकारी

Helpline number for child safety

Helpline number for child safety

कटनी. चाइल्ड लाइन की ओर से लगातार संपर्क में आने वाले और चाइल्ड लाइन की तरह 24 घंटे स्टेशन पर काम करने वाले कटनी रेलवे स्टेशन के सफाईकर्मियों को बच्चों की मदद करने करने वाले हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। टीम मेंबर रामेश्वर पटेल, प्रियंका सिंह और तेज नारायण द्वारा 1098 हेल्प लाइन और बच्चो के मदद के लिये रेलवे स्टेशन रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित हेल्पलाइन की जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि 1098 एक मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो 24 घंटे कार्य करता है। जैसे ही आप अपने फोन से 1098 नंबर डायल केरंगे आपका फोन मुम्बई के चाइल्ड लाइन कंट्रोल रूम में लगता है। वहां से आपके द्वारा बताए गए लोकेशन या जिला और बच्चे की समस्या के आधार पर जिले में कार्यरत चाइल्ड लाइन सेंटर पर फोन जुड़ जाता है। 60 मिनट के भीतर टीम उक्त लोकेशन पर पहुंकर बच्चे की मदद कर देता है। आपके द्वारा किसी बच्चे की मदद करने या शिकायत करने पर आपका नाम और पहचान गुप्त रखी जाती है।

बच्चों के हित में निर्णय
टीम ने आगे बताया कि चाइल्ड लाइन के साथ सहयोगी संस्थायें जैसे बाल गृह, बालिका गृह, पुलिस, विशेष किशोर पुलिस इकाई, महिला बाल विकास विभाग, रेलवे आरपीएफ, जीआरपी, चाइल्ड लाइन के साथ कार्य करती है। बच्चों के लिये हर जिले में बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड स्थापित किए गए है जहां बच्चों के हित मे निर्णय लिये जाते है। कार्यक्रम में तेज नारायण, विक्टर, श्याम सुंदर, ज्योति के साथ टीम मेंबर शैलेन्द्र, रामेश्वर प्रियंका सिंह का मौजूद रहे।

4 मई को चाइल्ड लाइन 1098 की चित्रकला प्रतियोगिता
चार मई को अधारकाप स्थित एक निजी कॉलेज परिसर में नि:शुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह चित्रकला प्रतियोगिता चाइल्ड लाइन के हेल्पनंबर 1098 की जागरुकता को लेकर है। जिसमें शहर के सभी बच्चों को आमंत्रित किया गया है। जो कक्षा 6वीं से 8 वीं के मध्य अध्ययनरत किसी भी माध्यम के विद्यार्थी हैं। यह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बाल अधिकारों एंव पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उत्तम चित्रकला प्रस्तुत करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियागिता में भाग लेने वाले छात्रो को पंजीकरण फार्म भरना होगा। छात्रों को ड्राइग सीट एवं कलर स्वयं लाना होगा। चित्रकला के शीर्षक के अनुसार निर्णायक मण्डल द्वारा श्रेष्ठ चित्रकला का चुनाव किया जाएगा। कार्यक्रम में अभिभावक एंव समाजसेवीजनों को भी कार्यक्रम में शामिल होने कहा गया है। जिन्हें बाल अधिकार एंव कानून की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता 4 मई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए चंदन चौहान- समन्वयक चाइल्ड लाइन कटनी के नंबर 7024201098 पर बच्चे व पैरेंट्स संपर्क कर सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो