देशभर के पहुंचेंगे खिलाड़ी
बता दें कि इस टूर्नामेंट में देश भर की 27 टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट सचिव सुधाकर चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजित टूर्नामेंट में देश की ख्याति प्राप्त टी में आजमगढ, शाजापुर, बरेली, सरगुजा, जसपुर, शाहजहांपुर, राजनांदगांव, नागपुर, हरिद्वार, आगरा, करनाल, पंचकुला, राउरकेला भोपाल, पंजाब इलेवन, हैदराबाद, अमरावती आदि अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम में पूर्व नगर निगम अध्यक्ष पंडित लोकनाथ गौतम, जिला हॉकी संघ से सुधाकर चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, नागेंद्र पटेल, पंकज निगम, पारसनाथ प्रजापति, देवी मिश्रा, खेल संघ के पदाधिकारी आरएन सिंह, उमेश सिंह, उमाकांत कनौजिया, अंकुर चतुर्वेदी, बॉबी चतुर्वेदी, किशनलाल अहिरवार, संजीव चतुर्वेदी आदि की उपस्थित रही।
खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह
बता दें कि हॉकी मैच में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट प्रारंभ होने के पूर्व टूर्नामेंट के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने दी। उपस्थित अधिकारियो ंद्वारा मुख्य अतिथि संदीप जायसवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हॉकी संघ के सचिव सुधाकर चतुर्वेदी का स्वागत किया।