scriptईमानदारी हो तो शिवकुमार जैसी,देखें वीडियो | honesty | Patrika News

ईमानदारी हो तो शिवकुमार जैसी,देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Jan 28, 2022 11:37:32 pm

बैंक कर्मचारी ने गलती से ज्यादा दिए तीस हजार रुपए, घर से लौटाने बैंक पहुंचे शिवकुमार.

honesty

बैंक में ज्यादा पैसे वापस करने पहुंचे उपभोक्ता शिवकुमार.

कटनी. जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत कन्हवारा में ग्रामीण शिवकुमार चक्रवर्ती ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल वे घर पर जरूरी काम के लिए बैंक में पैसे लेने पहुंचे और तीस हजार रुपए लेने के लिए फार्म भरकर जमा किया। इस दौरान बैंक क्लर्क ने गलती से उन्हे दो सौ रुपए के नोट के तीन गड्ी थमा दिए और शिवकुमार बैंक में रुपए गिने बिना घर पहुंचे।

शिवकुमार ने बैंक में पैसे नहीं गिने थे और इस कारण घर आकर जब रूपए गिने तो उन्हे पता चला कि बैंक के कर्मचारी गोविंद ने तीस की जगह उन्हे 60 हजार रुपए दे दिए हैं। उन्होंने पासबुक में इंट्री देखी तो उसमें भी तीस हजार रुपए ही दर्ज था। इस पर फौरन शिवकुमार अपने साथी को जानकारी दी और ज्यादा पैसे में बैंक में जमा करने की बात कही और साथी के साथ वे बैंक पहुंचे। बैंक कर्मचारी दिए गए अतिरिक्त तीस हजार रुपए को बैंक में वापस किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो