scriptछात्रावासों को बनाया होम क्वॉरेंटाइन, दूसरों राज्यों से आए व्यक्तियों को जाएगा रखा | Hostels built home quarantine, people from other states will be kept | Patrika News

छात्रावासों को बनाया होम क्वॉरेंटाइन, दूसरों राज्यों से आए व्यक्तियों को जाएगा रखा

locationकटनीPublished: Apr 03, 2020 09:06:36 am

Submitted by:

dharmendra pandey

स्कूल, महाविद्यालयों में बने बालक-बालिका छात्रावासों को किया अधिग्रहित

Girls hostel

तिलक महाविद्यालय में बना महिला छात्रावास।

कटनी. दूसरे प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों को गांव में नहीं रखा जाएगा। उन्हें अलग जगह एक कमरे में रखा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। जिलेभर के समस्त स्कूल, महाविद्यालयों के छात्रावासों को अधिग्रहित कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन बनाया जा रहा है। ताकि लाक डाउन के दौरान बाहर से आए व्यक्तियों को उसमें 14 दिन के लिए रखा जा सकेगा।
इन छात्रावासों को बनाया होम क्वॉरेंटाइन
-तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाले पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अजजा में 35,
पोस्ट मैट्रिक अजा बालिका छात्रावास में 30, कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास सिलौंड़ी में 100, कन्या छात्रावास उमरियापान व कुदवारी में 100 बिस्तर आरक्षित किए जा रहे हंैं।
तहसील क्षेत्र कटनी: तहसील क्षेत्र कटनी अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति के सीनियर व नवीन बालक छात्रावास कैम्प कटनी में 100, सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास कैम्प 50, सीनियर कन्या छात्रावास दुगाड़ी नाला के पास बरगवां में 50, सीनियर व महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास सर्किट हाउस के पास बरगवां कुल 100, सीनियर व महाविद्यालयीन बालक छात्रावास तिलक कॉलेज खिरहनी 100, सीनियर बालक छात्रावास तिलक कॉलेज के पास खिरहनी में 50, कन्या छात्रावास दुर्गा चौक खिरहनी में 50, सीनियर व महाविद्यालयीन बालक छात्रावास एनकेजे खिरहनी, सीनियर कन्या छात्रावास एनकेजे खिरहनी में 50, आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर 490, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास खिरहनी 100 और पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास बरगवां में 50 बिस्तर आरक्षित कर सैनिटाइजर कराया गया है। इसी तरह से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत संचालित बालिका छात्रावासों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़वारा में 100, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बहोरीबंद में 100, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ढीमरखेड़ा में 100, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कटनी में 100, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रीठी में 100 और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ में 100 बिस्तर आरक्षित कर सैनिटाइजर्स कराया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो