कटनी

कोरोना संक्रमण से बेपरवाह आइएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर, नागरिक बोले जनता पर जुर्माना क्यों?

पूर्व कलेक्टर एसबी सिंह की विदाई समारोह में शामिल रहे वर्तमान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिले के दूसरे अधिकारी, सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल।

कटनीDec 25, 2020 / 12:02 am

raghavendra chaturvedi

बिना मास्क के पूर्व और वर्तमान कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट करते अधिकारी और हाल में बिना मास्क के बैठे राज्य प्रशासनिक सेवा के दूसरे अधिकारी.

कटनी. अगर हम कहें कि आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर कोरोना संक्रमण और उससे होने वाले नुकसान सहित जरूरी एहतियात को लेकर बेपरवाह हैं तो यह बात अतिशयोक्ति नहीं होगी। कटनी में बीते दिनों पूर्व कलेक्टर एसबी सिंह के विदाई पर भव्य पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें वर्तमान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित जिले के अन्य विभागों के आला अधिकारी शामिल रहे।

इधर, आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। दरअसल जिले के आला अफसरों से खचाखच भरे हाल में ज्यादातर अधिकारी मास्क नहीं लगाए थे। इसमें एसडीएम से लेकर दूसरे अधिकारी भी शामिल रहे।

एक ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई है, मौतों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार को पार कर गया है, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने, एतियात अपनाने की सीख देने से लेकर लापरवाही पर निगरानी और जुर्माना लगाने वाले अधिकारियों के स्वयं की बेपरवाही सामने आने के बाद नागरिकों ने भी सवाल उठाए।

सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि जब अफसर ही कोरोना संक्रमण और एहतियात को लेकर बेपरवाह हैं तो सड़क पर सुबह से शाम तक आम जनता पर बिना मास्क वालों पर जुर्माना क्यों लगाया जा रहा है?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.