कटनी

80 फीसदी से कम आया परिणाम तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

-बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वीं, 8वीं में शिक्षकों को मिला 80 प्रतिशत परिणाम लाने का लक्ष्य
 

कटनीFeb 23, 2020 / 11:21 am

dharmendra pandey

school: फर्जी तरीके से लिपिक निकालता रहा वेतन, ऐसे पकड़ाया

कटनी. दस साल बाद बोर्ड पैटर्न पर होने वाली कक्षा 5वीं, 8वीं की परीक्षा में 80 फीसदी से कम जिन स्कूलों का परिणाम आएगा, उन स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वीं, 8वीं का परिणाम बेहतर आए इसके लिए शिक्षकों को लक्ष्य दिया गया है। उल्लखेनीय है कि इससे पहले तक कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर नहीं होती थी। मूल्यांकन पद्धति से होने के चलते कोई भी छात्र फेल नहीं होता था। सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया था। जिससे प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहता था। 8वीं परीक्षा पास करने के बाद जब छात्र हाइस्कूल पहुुचता था तो बोर्ड परीक्षा में वह पास नहीं हो पाता था। इससे हाइस्कूल के परीक्षा परिणाम में लगातार गिरावट होती थी। जिसके चलते विभाग ने इस साल से शुरू हो रही कक्षा 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों को लक्ष्य दिया है। यदि इस लक्ष्य के मुताबिक परिणाम नहीं आया तो शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। एपीसी एनपी दुबे ने बताया कि समस्त स्कूलों के शिक्षकों को इस संबंध जानकारी दी गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.