सड़क मार्ग से कटनी से गुजर रहे हैं तो यह खबर है काम की
मझगवा फाटक पर भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित.

कटनी. सड़क मार्ग से कटनी से गुजर रहे हैं तो यह खबर काम की है। बतादें कि मझगवां फाटक (रेल क्रासिंग) पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर कटनी-दमोह मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। आवागमन प्रतिबंधित करने का निर्णय 24 जनवरी से लिया गया है जो कि 5 फरवरी तक जारी रहेगा।
13 दिन तक मझगवां रेल फाटक पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहने के बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। इसमें कटनी, जबलपुर, रीवा, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर से दमोह जाने वाले भारी वाहनों को सुगरहा मोड़ (पन्ना रोड) से हरदुआ औद्योगिक क्षेत्र होते हुए परिवर्तित मार्ग से आवागमन की व्यवस्था की गई है।
बतादें कि मझगवा फाटक रेल क्रासिंग में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण के बाद रेल फाटक पर वाहनों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मझगवां रेल फाटक से 13 दिनों तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद दमोह से कटनी, जबलपुर, रीवा और पन्ना आने वाले भारी वाहन हरदुआ से औद्योगिक क्षेत्र होते हुए सुगरहा मोड़ (पन्ना रोड) से आएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज