कटनी

कटनी से गुजर रहे हैं तो ये जानकारी है काम की

दूसरी बार क्षतिग्रस्त हुए लमतरा ओवरब्रिज की मरम्मत तक वैकल्पिक मार्ग से आवागमन.

कटनीJul 25, 2021 / 12:05 pm

raghavendra chaturvedi

लमतरा ओवरब्रिज की मरम्मत तक वैकल्पिक मार्ग से आवागमन.

कटनी. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में कटनी से शहडोल मार्ग पर लमतरा ओवरब्रिज के दो साल में दूसरी बार क्षतिग्रस्त होने के बाद एमपीआरडीसी विभाग ने मरम्मत कार्य प्रारंभ किया है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वैकल्पिक मार्ग से आवागमन को अनुमति दी है। एसपी मयंक अवस्थी ने अमला तैनात कर जरुरी इंतजाम के निर्देश दिए हैं।
ओवरब्रिज मरम्मत तक इन मार्गों से आवागमन

– स्लीमनाबाद से उमरिया के जाने के लिये वैकल्पिक मार्ग में स्लीमनाबाद से विलायतकला मार्ग एमडीआर रोड (एमपीआरडीसी) दूरी 73.100 किलोमीटर और विलायतकला से उमरिया मार्ग एनएच-43 दूरी 35 किलोमीटर के माध्यम से पहुंच सकेंगे।
– दमोह से उमरिया जाने के निर्धारित वैकल्पिक मार्ग में रैपुरा से बहोरीबंद – स्लीमराबाद स्टेट हाइवे-48 दूरी 53 किलोमीटर और स्लीमनाबाद से उमरिया एमडीआर रोड (एमपीआरडीसी) दूरी 35 किलोमीटर से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
– पन्ना से उमरिया जाने के लिये निर्धारित वैकल्पिक मार्ग में कटनी बायपास से स्लीमनाबाद एलएच-30 दूरी 25 किलोमीटर, स्लीमनाबाद से विलायतकला एमडीआर रोड एमपीआरडीसी दूरी 73.1 किलोमीटर और विलायतकलां से उमरिया एनएच-43 दूरी 35 किलोमीटर से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
– मैहर से उमरिया जाने के लिये निर्धारित वैकल्पिक मार्ग में मैहर से उमरिया जाने वाले वाहन मैहर से बरही स्टेट हाईवे-11 दूरी 45.1 किलोमीटर तथा बरही से खितौली-उमरिया स्टेट हाईवे-11 दूरी 48 किलोमीटर से उमरिया पहुंच सकते हैं।
– झुकेही से उमरिया जाने के लिये निर्धारित वैकल्पिक मार्ग में विजयराघवगढ़ (पीडब्ल्यूडी रोड) दूरी 27 किलोमीटर तथा विजयराघवगढ़ से बरही (एमपीआरडीसी एमडीआर रोड) दूरी 27 किलोमीटर – बरही से खितैली-उमरिया स्टेट हाईवे-11 दूरी 48.5 किलोमीटर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
– कटनी से उमरिया जाने के लिये निर्धारित वैकल्पिक मार्ग में 2 किलोमीटर अथवा चाण्डक चौक से खिरहनी ओव्हर ब्रिज से जुहला दूरी 6 किलोमीटर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

Home / Katni / कटनी से गुजर रहे हैं तो ये जानकारी है काम की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.