scriptघर छोड़ा तो हो जाएगी नकदी जेवर पार, जानिए कैसे | If you leave home then you will get cash | Patrika News

घर छोड़ा तो हो जाएगी नकदी जेवर पार, जानिए कैसे

locationकटनीPublished: Feb 17, 2019 10:33:54 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

चोरी की लगातार वारदातों से सूना घर छोडऩे में घबरा रहे लोग, पुलिस के लिए चुनौती बनीं चोरियां

chori

Charmiri-Chandia train crosses purse of woman

कटनी. शास्त्री कॉलोनी निवासी अनंतराम मिश्रा, रिश्तेदारी में शादी समारोह, पर घर को छोड़कर परिवार सहित जाने में दहशत। कारण यह है कि शहर में पिछले कई दिनों से सूने घरों को निशाना बनाकर नकदी, जेवर पार करने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस की गश्त को चकमा देकर वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों के कारण रात तो ठीक है, दिन में भी लोग अपना घर सूना छोडऩे में डर रहे हैं। वारदात को रोकने के लिए पुलिस की रात्रि व प्रात:कालीन गश्त सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित होकर रह गई है। लगातार हो रही चोरियों के कारण लोग भी डरे सहमें हुए हैं। शहरी क्षेत्र के कोतवाली, माधवनगर, एनकेजे व कुठला थाना के अंतर्गत करीब २० दिन के भीतर एक दर्जन से अधिक घरों के ताले टूटे। एकाध मामले को छोड़ दिया जाए तो पुलिस अब तक चोरों को पकडऩे में नाकाम रही हैं। इस दौरान सबसे अधिक चोरियां कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज की गई हैं।
हर रात २० से अधिकारी-कर्मचारी करते है गश्त:
शहर में हो रही चोरी की वारदात को रोकने के लिए हर रात पुलिस के २० से अधिक अधिकारी-कर्मचारी गश्त करते हैं। इसमें एसडीओपी, टीआई, सब इंस्पेक्टर सहित चीता व एफआरबी के लोग शामिल होते है। उसके बाद भी शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रही हैं।
अब तक ये
१९जनवरी -कुठला के शिवाजी नगर में चोरी।
२८ जनवरी-माधवनगर में निवासरत लोक अभियोजन के घर पर चोरी।
२८ जनवरी- कोतवाली थाना के आधारकाप में घर का ताला टूटा
०२ फरवरी-कोतवाली थाना के झूलेलाल मार्केंट में एक साथ तीन दुकानों में हुई चोरी।
०७ फरवरी-माधवनगर के झिंझरी में सड़क किनारे बने मकान में चोरी।
१०फरवरी-कोतवाली के जगमोहनदास वार्ड में हुई चोरी की वारदात।
१२फरवरी- खिरहनी चौकी के पास खड़ी कार से दिनदहाड़े हुई लूट।
१३फरवरी-डन बंगला स्थित थ्री वीलर ऑटोमोबाइल में चोरी।
१५फरवरी-एनकेजे के शिवधाम कॉलोनी में रिटायर्ड कर्मचारी के घर चोरी।
१६फरवरी- सिंघई बागीचा रेलवे कर्मचारी के घर पर चोरी।
इनका कहना है:
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में एसडीओपी व थाना प्रभारियों से भी चर्चा की गई है। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
हिमानी खन्ना, पुलिस अधीक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो