scriptइस जिले में गांजा-स्मैक का गढ़ बने शहर के कई क्षेत्र, जिलेभर के दर्जनों गांवों में अवैध तरीके से बन रही शराब, हो रही तस्करी | Illegal business of drugs in Katni district | Patrika News

इस जिले में गांजा-स्मैक का गढ़ बने शहर के कई क्षेत्र, जिलेभर के दर्जनों गांवों में अवैध तरीके से बन रही शराब, हो रही तस्करी

locationकटनीPublished: Aug 27, 2021 09:29:42 pm

Submitted by:

balmeek pandey

होटालों और ढाबों में परोसी जा रही शराब, अबाकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण आरोपियों के हौंसले बुलंद, कार्रवाई की होती है रस्मअदायगी, प्रभावी कार्रवाई न होने से चल रहा कारोबार, गांजा-स्मैक के सरगनों पर आजतक नहीं हुई कार्रवाई

इस जिले में गांजा-स्मैक का गढ़ बने शहर के कई क्षेत्र, जिलेभर के दर्जनों गांवों में अवैध तरीके से बन रही शराब, हो रही तस्करी

इस जिले में गांजा-स्मैक का गढ़ बने शहर के कई क्षेत्र, जिलेभर के दर्जनों गांवों में अवैध तरीके से बन रही शराब, हो रही तस्करी

कटनी. नशा से न सिर्फ लोगों की सेहत खराब हो रही है बल्कि अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है, बावजूद इसके जिले में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जो नशे का गढ़ बन चुके हैं। पूर्व में हुई प्रभावी कार्रवाई से कुछ दिनों के लिए विराम लगा था, लेकिन फिर से कारोबार शुरू हो गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी फाटक, सावरकर वार्ड का कुछ हिस्सा स्मैक का गढ़ बन गया है। इसके अलावा आधारकाप, निमिया मोहल्ला में अवैध तरीके से शराब निर्माण व विक्रय का खेल बदस्तूर जारी है।
एनकेजे थाना क्षेत्र के प्रेमनगर, दुर्गाचौक-खिरहनी, थाना क्षेत्र का ग्रामीण इलाका हिरवारा आदि में शराब का अवैध कारोबार जारी है। माधवनगर थाना क्षेत्र में भी शराब बिक रही है। रंगनाथनगर और कुठला थाना क्षेत्र में भी शराब का अवैध तरीके से विक्रय जारी है। होटलों और ढाबों में शराब परोसी जा रही है। रेस्टारेंटों में भी मनमानी चल रही है। आबकारी विभाग यदा-कदा ही कार्रवाई करता है। गांव-गांव शराब के अवैध विक्रय के कारण युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ रही और विवाद हो रहे हैं।

बहोरीबंद क्षेत्र में भी अवैध कारोबार
बहोरीबंद क्षेत्र के छपरा, सिहुंड़ी, नैगवां, डोगरहाई, तेवरी, सलैया, पटोरी, बाकल सहित अन्य एक दर्जन से अधिक गांवों में अवैध तरीके से शराब बनाकर तस्करी की जा रही है। यहां पर भी आबकारी व पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं करती। साथ ही गांजे का भी अवैध कारोबार चलता है।

अवैध शराब का गढ़ करहिया
बिलहरी चौकी क्षेत्र का करहिया गांव अवैध शराब निर्माण का गढ़ बन चुका है। यहां पर यदा-कदा कार्रवाई होती है। आबकारी विभाग सिर्फ ठेकेदार के इशारे पर कार्रवाई करता है। इसके अलावा कैमोरी, रैपुरा, ढुढरी, बड़ागांव में अवैध तरीके से शराब बनती है। यहां से शहर बड़ी मात्रा में शराब आती है। रीठी का बिरूहली, हरदुआ, मूरपार, देवगांव सहित अन्य गांवों में बड़ी मात्रा में शराब बनती व बिकती है। पूर्व में विवाद और हत्या जैसे मामले भी शराबखोरी को लेकर सामने आ चुके हैं बावजूद इसके रोक नहीं लग रही।

बड़वारा और बरही क्षेत्र भी नहीं अछूता
अवैध तरीके से कच्ची शराब निर्माण व विक्रय बड़वारा थाना क्षेत्र में भी जारी है। विलायतकला, भुड़सा, देवरी, रोहनिया, बड़वारा, देवरी, सलैया, कछारी, लखाखेरा स्टैंड आदि में अवैध तरीके से शराब का विक्रय किया जाता है। बरही क्षेत्र के बिचपुरा, छिंदियाटोला, खिरहनी सहित अन्य गांवों में अवैध तरीके से शराब निर्माण व विक्रय का खेल जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो