scriptपांच करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने हटवाकर दर्ज करवाई एफआइआर | Illegal encroachment on land worth five crores | Patrika News

पांच करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने हटवाकर दर्ज करवाई एफआइआर

locationकटनीPublished: Oct 16, 2021 10:04:09 am

झिंझरी स्थित पुनर्वास सीट क्रमांक 12 में चल रही थी मनमानी.

Illegal encroachment on land worth five crores

पांच करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा.

कटनी. झिंझरी स्थित पुनर्वास सीट क्रमांक 12 में नीलेश चौदहा पिता गोपालदास चौदहा निवासी रघुनाथगंज कटनी के द्वारा अवैध रूप से बाउंड्री बना कर कब्जा करने मामले में प्रशासन ने 13 अक्टूबर 2021 को कार्रवाई की। एसडीएम बलबीर रमण ने बताया कि अवैध कब्जा की जानकारी मिलने पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। एफआइआर भी दर्ज करवाई। जिस जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा था, उसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बाजार मूल्य है।

बतादें कि तहसीलदार नजूल एवं पुर्नवास द्वारा जारी स्थगन आदेश में कहा गया है कि ग्राम झिंझरी पटवारी हल्का नंबर 38 राजस्व निरीक्षक मुड़वारा एक तहसील कटनी नगर अंतर्गत पुर्नवास शीट क्रमांक 12 प्लॉट नंबर 1, 2, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19 में 22 हजार दो सौ वर्गफुट जमीन पर नीलेश चौदहा पिता गोपालनदास चौदहा निवासी रघुनाथ गंज कटनी के द्वारा शासकीय पुर्नवास की भूमि पर बाउंड्री निर्माण के लिये पिलर खड़े कराये जा रहे थे। मौके पर पहुंची टीम ने निर्माण कार्य रोककर सामग्री जब्त करवाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो