script4 साल में शासन ने खोले 48 नए हाइस्कूल, शिक्षक नहीं दिए एक भी | In 4 years, the government opened 48 new high schools, teachers did no | Patrika News

4 साल में शासन ने खोले 48 नए हाइस्कूल, शिक्षक नहीं दिए एक भी

locationकटनीPublished: Aug 06, 2018 09:08:54 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

नियमित शिक्षक नहीं होने से पड़ रहा शिक्षा पर असर, अतिथियों के भरोसे खुल रहे स्कूलों के ताले

school

स्कूल

कटनी. जिले में शासन चार साल के भीतर 48 नए हाइस्कूल तो खोले हैं, लेकिन इनमें पढ़ाने के लिए नियमित शिक्षक नहीं दिए हैं। अतिथियों के भरोसे इनके ताले खुले रहे हैं और पढ़ाई हो रही है। ये सभी स्कूलें साल 2015-16 से लेकर 2018-19 के बीच खुली है। जनप्रतिनिधियों की मांगों पर प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने जिलेभर की 48 माध्यमिक शालाओं को चार साल के दरम्यिान में उन्नयन करके हाइस्कूल तो बनवा दिया, लेकिन कर्मचारी नहीं दिए। जिस वजह से इन स्कूलों में पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है। नियमित शिक्षक की कमीं व अतिथियों के भरोसे पढ़ाई होने से दर्ज हजारों बच्चों का भविष्य भी खतरे में है। इसके साथ ही हर साल सरकारी स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम में गिरावट आ रही है। छात्रों की संख्या में भी कमीं आ रही है।

सबसे अधिक बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में खुली स्कूलें
माध्यमिक स्कूल से हाईस्कूल बनीं शालाओं पर विधान सभावार नजर डाली जाए तो बड़वारा विधानसभा में सबसे अधिक हाइस्कूल खुली है। 22 से अधिक मिडिल स्कूलों को प्रदेश सरकार ने उन्नयन किया है। इसके बाद बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र की 8, कटनी की 9 व विजयराघवगढ़ की 6 स्कूलों का उन्नयन किया गया है।
साल दर साल इस तरह से खुले स्कूल
साल ब्लॉक स्कूलों की संख्या
2015-16 ढीमरखेड़ा 02
2016-17 ढीमरखेड़ा 08
2017-18 ढीमरखेड़ा 03
…………………………………………………………………..
2015-16 बड़वारा 02
2016-17 बड़वारा 04
2017-18 बड़वारा 01
2018-19 बड़वारा 02
………………………………………………………………..
2015-16 कटनी 04
2016-17 कटनी 01
2018-19 कटनी 04
……………………………………………………………….
2015-16 रीठी 01
2016-17 रीठी 01
2018-19 रीठी 01
……………………………………….
2015-16 विजयराघवगढ़ 03
2016-17 विजयराघवगढ़ 02
2018-19 विजयराघवगढ़ 01
………………………………
2015-16 बहोरीबंद 00
2016-17 बहोरीबंद 02
2018-19 बहोरीबंद 03
इनका कहना है
शासन द्वारा शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई है। मिडिल से हाइस्कूल बने सभी स्कूलों में पद भी स्वीकृत हो चुके है। फिलहाल अतिथि शिक्षकों के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है।
आरएस पटेल, सहायक संचालक।
……………………………


इधर,
बीए व बीकॉम के स्वास्थ्यायी छात्रों की परीक्षा 13 से
कटनी. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से बीए व बीकॉम की पढ़ाई कर रहे स्वास्थ्यायी छात्रों की परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा प्रभारी एसबी भारद्वाज ने बताया कि बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसी तरह से बीकॉम की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक चलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो