scriptरेत और दूसरी खनिज के पकड़े गए अवैध प्रकरणों में जानिए किस पर लगा कितना जुर्माना | In the illegal cases of sand and other minerals caught, know how | Patrika News

रेत और दूसरी खनिज के पकड़े गए अवैध प्रकरणों में जानिए किस पर लगा कितना जुर्माना

locationकटनीPublished: Apr 01, 2019 02:27:00 pm

उदासीनता बरतने के आरोंपों के बीच अपर कलेक्टर ने एक साथ 34 प्रकरणों पर लगाया जुर्माना, खनिज विभाग से कहा जल्द कराएं जमा

Limestone transport at 1am at TP at 10 a.m.

illigal mining katni

कटनी. जिलेभर में रेत, गिट्टी व दूसरी खनिज के अवैध खनन और परिवहन के 34 मामलो में दस लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। अपर कलेक्टर आर उमामाहेश्वरी ने बताया कि जुर्माना के बाद प्रकरण खनिज विभाग को प्रकरण प्रेषित कर जुर्माने की राशि जल्द जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।
जिन प्रकरणों पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगा, उनमें बलराम कोल बरही, गोवर्धन गनियारी, पारन सिंह मिडरा, नंदला कुआं बरही, कल्याण सिंह मिडरा, रामसिंह मिडरा, विनोद केवट बसाड़ी, ओमप्रकाश परसवारा, जितेंद्र कोल बघराजी कुंडम, नरेंद सिंह बागरी सगमा, राजकुमार यादव गनियारी, सूरज भुमिया लखाखेरा, ओंकार आदिवासी बड़ेरा, ऋषभ जैन कछारगांव, संतोष सिंह देवरी और गुड्डा गड़ारी शामिल हैं।
रेत के अवैध खनन और परिवहन के एक मामले में जेसीबी और तीन वाहन पर एक लाख 48 हजार 5 सौ रुपये जुर्माना दशरथ मझगवां सहित भूलाराम, कमलाराम और रामेश्वर लाल नागौर राजस्थान पर लगाया गया है। इसके अलावा नरेंद्र पटैल भैरवा पर 18 हजार, सुरेश जमुआनी 66 हजार 5 सौ रुपये, इंद्रपाल अमगवां 77 हजार 820, लल्लू यादव छपरा 84 हजार 6 सौ, रामकिशोर दशरमन 12 हजार, रविशंकर अमझर 45 हजार 6 सौ, अशोक गोटिया 19 हजार 5 सौ, सौरभ पटेल दशरमन 20 हजार, प्रदीप साहू मानपुर 42 हजार, अवसर लाल 17 हजार 850, नारायण सिंह जबलपुर 48 हजार, रामाश्रय कुशवाहा पूरवा सतना 57 हजार, मोनूरजक दमोह 57 हजार और रुपलाल यादव दमोह पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो