शराब के नशे में धुत्त युवक ने बड़े भाई को अंदर बंद कर मकान में लगाई आग, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
-कोरोना वायरस की वजह से बंद हो गया काम धंधा, शराब के लिए बड़े भाई से मांग रहा था रुपया
-नहीं दिए तो लगाई आग, विजयराघवगढ़ के ग्राम पडख़ुरी का मामला

कटनी. शराब की लत में आए युवक पैसा नहीं मिलने पर परिजनों से मारपीट और घर में आग लगाने जैसी वारदात को अंजाम दे रहे। ऐसा ही मामला शुक्रवार को विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत पडख़ुरी में सामने आया है। नशे में धुत्त युवक ने और शराब पीने के लिए अपने बड़े भाई से रुपये मांगें। उसने मना किया तो नाराज होकर उसे घर के अंदर बंद कर आग लगा दी और भाग गया। धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घर से भागकर कुछ दूरी पर खड़े होकर अपना जुर्म कबूल रहे नशेड़ी युवक को पकड़कर जमकर धुनाई की। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र विजयराघवगढ़ के ग्राम पडख़ुरी निवासी संदीप (22) शराब के लिए बड़े भाई से रुपये मांगें। उस दौरान वह नशे में था। भाई ने मना किया तो विवाद करने लगा। गुस्से में बड़े भाई को भीतर बंद कर आग लगा दी। मकान से धुआं उठता देख ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने तक ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने की वजह से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज