scriptलोक शिक्षण आयुक्त का निर्देश: शिक्षकों से न लिया जाए गैर शिक्षकीय कार्य, इधर प्रभारी डीपीसी ने शिक्षक को बना दिया बाबू | Instructions of Public Education Commissioner: Non-teaching work shoul | Patrika News

लोक शिक्षण आयुक्त का निर्देश: शिक्षकों से न लिया जाए गैर शिक्षकीय कार्य, इधर प्रभारी डीपीसी ने शिक्षक को बना दिया बाबू

locationकटनीPublished: Oct 13, 2019 12:25:10 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

शासकीय प्राथमिक शाला कुसेरा में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ महिला शिक्षक को जिला शिक्षा केंद्र में यू डाइस फिडिंग व अन्य डाटा फिडिंग के लिए बुलाया

Unveiling

cm

कटनी. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लोक शिक्षण आयुक्त ने अटैचमेंट प्रकिया पर रोक लगाते हुए शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य नहीं लेने के निर्देश जून माह में जारी किया था। इधर जिले के जिला शिक्षाधिकारी व प्रभारी डीपीसी ने लोकशिक्षण आयुक्त भोपाल का निर्देश को ताक पर रख सहायक अध्यापक को बाबूगिरी के लिए अटैचमेंट का निर्देश जारी कर दिया है। शासकीय प्राथमिक शाला कुसेरा में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ महिला शिक्षक को जिला शिक्षा केंद्र में यू डाइस फिडिंग व अन्य डाटा फिडिंग के लिए बुलाया गया है। यह आदेश तब जारी हुआ, जब लोक शिक्षण संचालनालय ने जुगाड़ लगाकर बाबूगिरी का काम कर रहे शिक्षकों को स्कूलों में भेजने के निर्देश दिए हैं।

-कर्मचारियों की कमी की वजह से महिला शिक्षक को कार्यालय में काम करने के लिए निर्देश जारी किए थे। संलग्नीकरण नहीं किया गया है। महिला ने अभी तक कार्यालय में ज्वाइनिंग नहीं दी है।
बीबी दुबे, जिला शिक्षाधिकारी व प्रभारी डीपीसी।

.-इस मामले में मैं जिला शिक्षाधिकारी से पूछता हूं। शासन के आदेशानुसार ही काम होगा।
एसबी सिंह, कलेक्टर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो