मोटरसाइकिल में दो सवारी बैठकर निकलना पड़ा महंगा, जानिए कारण
-विश्राम बाबा गेट के पास दो पहिया वाहन में दो सवारी बैठकर जा रहे लोगों पर माधवनगर पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी. प्रतिबंध होने के बावजूद मोटरसाइकिल पर दो सवारी बैठकर चलना महंगा पड़ गया। बाइक सवारों पर माधवनगर पुलिस ने कार्रवाई की। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने मोटरसाइकिल पर दो सवारी बैठने पर प्रतिबंध लगाया है। लगातार समझाइश के बाद भी बाइक पर दो सवारी बिठाकर चलने से लोग परहेज नहीं कर रहे। शनिवार को विश्राम बाबा गेट के पास दो सवारी लेकर चलने वाले बाइक सवारों को रोका गया। कार्रवाई की गई। इस दौरान आरक्षक अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में माधवनगर पुलिस का अमला मौजूद रहा। इधर माधवनगर के अलावा शनिवार को कोतवाली पुलिस ने भी मोटर साइकिल पर दो सवारी बैठकर चलने वालों पर की। कोतवाली टीआइ विजय विश्वकर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना के सामने दो सवारी लेकर चलने वाले वाहन चालकों को रोककर कार्रवाई की गई है।
सुधाकर बरस्कर का कटनी तबादला
कटनी. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल से थाना प्रभारियों के तबादले की सूची जारी हुई। टीआइ सुधाकर बरस्कर का छिदवाड़ा से कटनी तबादला हुआ। बतादें कि टीआइ सुधाकर बरस्कर जिले के विभिन्न थानों में प्रभारी रहे। इसके बाद उनको तबादला छिदवाड़ा के लिए हो गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज