कटनीPublished: Sep 10, 2023 09:06:28 pm
balmeek pandey
मीडियेटर होस्ट बगुला और शूकर के कारण फैलती है बीमारी, डेंगू के डंक से भी छह लोग हो चुके हैं प्रभावित, चिकनगुनिया के भी आए केस, वायरल डिसीज के सामने आ रहे केस, 8 स्थानों पर चलेगा मच्छरों को खत्म करने अभियान
कटनी. वैश्विक महामारी कोविड के बाद से जिले में मच्छर के डंक से होने वाले मलेरिया के केसों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। आपको जानकार हैरानी होगी कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल अबतक मात्र 9 केस ही सामने आए हैं, लेकिन क्यूलेक्स मच्छर के डंक ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। एक नए तरह की बीमारी दो लोगों में सामने आ चुकी है। बहोरीबंद और पड़रिया गांव के दो लोगों में जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। आइसीएमआर जबलपुर से प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार दो केस सामने आए चुके हैं। इसमें बच्चे को तेज बुखार, कंपन, पेट में दर्द, उल्टी, मानसिक स्थिति खराब होने जैसी स्थिति बनती है। इस वायरल बीमारी से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग, लक्षण पर तत्काल इलाज की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह बीमारी मीडियेटर होस्ट बगुला और शूकर के कारण फैलती है।