सावधान! इन लोगों से जेवर कतई न कराएं साफ, हो सकते हैं ठगी का शिकार
शहर में घूम रही लुटेरों की गैंग

कटनी। सोने-चांदी के जेवरों को साफ व पालिश करने के बहाने ठगी करने वाला गिरोह शहर में सक्रिय है। माधवनगर क्षेत्र मेंं गैंग को देखे जाने व एक घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों को तलाशने में जुट गई है।
माधवनगर के घरों में अकेली महिलाओं को बना रही निशाना
जानकारी के अनुसार तीन से चार की संख्या में घूम रही गैंग के सदस्य घरों में अकेली महिलाओं को देखकर उन्हें सोने-चांदी के गहनों को चमकाने व पालिश करने का झांसा देती है और उसी दौरान धोखे से गहने जेवर ले उड़ते हैं। माधवनगर थाना क्षेत्र में एक महिला को गैंग ने शिकार बनाया।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए आरोपी
इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें गैंग के सदस्य घूमते नजर आए। थाना प्रभारी संजय दुबे ने गैंग के सक्रिय होने व लोगों को उनके झांसे में न आने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी भी दी। पीडि़त महिला से मामले की जानकारी ली जा रही है और गैंग के सदस्यों को तलाशा जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज