scriptयहां चोरों को नहीं पुलिस का खौफ, दिनदहाड़े तोड़ रहे ताले… | Jewelry stolen from home | Patrika News

यहां चोरों को नहीं पुलिस का खौफ, दिनदहाड़े तोड़ रहे ताले…

locationकटनीPublished: Nov 13, 2019 12:26:24 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

माधवनगर थाना क्षेत्र के लखेरा में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर उड़ाए , एनकेजे में भी दो घटनाएं

Jewelry stolen from home

घर का बिखरा समान।

कटनी. शहर में इन दिनों चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है। लगातार दिनदहाड़े चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को भी ऐसे ही माधवनगर थाना क्षेत्र के लखेरा में दिनदहाड़े एक घर में घुसे चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी पार कर दी और भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र मेंं दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार लखेरा निवासी अशोक बर्मन बरगवां में नर्सरी से लाकर पौधे बेचने का काम करता है। सोमवार की सुबह वह बरगवां दुकान आ गया था और परिवार के बाकी सदस्य हाउसिंग बोर्ड में बन रहे उसके मकान का काम देखने गए थे। अशोक ने बताया कि पड़ोसियों ने उसे फोन पर सूचना दी कि कुछ लड़के उनके घर के पास घूम रहे हैं। जिसपर पहले वह घर की चाबी लेने हाउसिंग बोर्ड गया और उसके बाद घर पहुंचा। पीडि़त का कहना है कि जब उसने दरवाजा खोला तो कमरे का समान फैला पड़ा था।

घर से चिठ्ठी लिखकर गायब हुआ था युवक, पैतृक गांव जाकर किया ये काम…
छत से कूदकर भागे दो युवक
अशोक ने बताया कि उसने जब घर में प्रवेश किया तो उसी दौरान छत से घर के पीछे रेत के टीले पर कूदकर दो युवक भाग निकले। चोर घर के पीछे के रास्ते से घुसे थे और कमरों का ताला तोड़कर एक सोने का हार, दो जोड़ी चांदी पायल, दो मंगलसूत्र, दो करधन, छह सोने की चूडिय़ां सहित लगभग 12 हजार रुपये नकद ले गए। परिजनों का कहना था कि जेवर उसने बेटे की शादी में बहू को देने के लिए बनवाए थे। मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। जिसपर मौके पर एसआइ सेल्वाराज पिल्लई बल के साथ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इससे पहले एनकेजे थाना के दुर्गा चौक और छपरवाह मेंं भी चोर दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो